लोटस इंटरनेशनल स्कूल उकलाना के 7 खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय टीम में चयन

लोटस इंटरनेशनल स्कूल उकलाना के 7 खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय टीम में चयनहुआ है।

प्रिंसिपल आरती कुनर ने बताया कि अंडर 17 हाई जंप प्रतियोगिता में नखिल और अंडर 17 साइकिलिंग प्रतियोगिता में नौनिध व अंडर 14 लड़कों की शतरंज में आदित्य और सोमांशु, जबकि लड़कियों में तन्वी और गुरलीन का राज्य स्तरीय टीम में चयन हुआ है।

शतरंज में अंडर-19 लड़कियों के वर्ग में अवलीन कौर ने अपने सभी सीनियर प्रतिद्वंद्वियों को हराकर प्रथम स्थान पाया। स्कूल चेयरमैन महेंद्र कुनर ने विजेता प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की और कोच तरसेम और गौरव को बधाई दी।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved