वनडे वर्ल्ड कप में आज AUS vs SA:साउथ अफ्रीका के पास लगातार 5वां वनडे जीतने का मौका; जानिए कम्पलीट मैच प्रिव्यू

वर्ल्ड कप 2023 में आज यानी गुरुवार 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा। यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी 1:30 बजे होगा।

दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में यह दूसरा मैच है। ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मैच में भारत के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रन के बड़े अंतर से हराया था। वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज हार का सामना करना पड़ा था।

इस स्टोरी में हम दोनों टीमों का हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप मैचों के नतीजे, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन और पॉसिबल प्लेइंग इलेवन जानेंगे…

हेड-टु-हेड और हालिया रिकॉर्ड
दोनों टीमों ​​​​​​के बीच वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 6 मैच खेले गए हैं। तीन बार ऑस्ट्रेलिया और दो बार साउथ अफ्रीका को जीत मिली। एक मैच टाई रहा। ओवरऑल हेड टु हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 108 वनडे खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 50 और साउथ अफ्रीका ने 55 मैच में जीत हासिल की। तीन मैच टाई और एक बेनतीजा रहा।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved