वार्ड 12 में हुआ गली निर्माण कार्य का शुभारम्भ : ऋषिपाल पार्षद प्रतिनिधि

आज बरवाला में विकास कार्य को रफ़्तार देते हुए वार्ड 12 में गली के निर्माण कार्य की नारियल फोड़ कर शुरुआत की गयी और सभी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया |

बरवाला के वार्ड 12 के पार्षद प्रतिनिधि ऋषिपाल बरवाला ने बताया कि वार्ड में  विकास कार्य करवाए जायेंगे और वार्ड में  हर सुविधा को वार्ड वासियों के लिए मुहया करवाई जाएगी |

इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए 12 वार्ड में गली निर्माण कार्य की शुरुआत की गयी |गली निर्माण  के शुभारम्भ कार्यक्रम  पर बरवाला नगरपालिका चेयरमैन रमेश बेटरी वाला मुख्य तोर पर उपस्तिथ रहे |इस दौरान बरवाला के अन्य पार्षद, गणमान्य व्यक्ति व् नगरवासी मोजूद रहे

 

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved