सफाई कर्मियों ने लगाया धरना , सेलरी नही मिलने से नाराज

‘बरवाला न्यूज | शहर के बीडीपीओ कार्यालय में शुक्रवार को पगार ना मिलने से नाराज ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता संगठन के
उप प्रधान सुंदर चौहान ने की। धरने में खंड के काफी संख्या में सफाई कर्मचारी शामिल हुए। धरने को संबोधित करते हुए कर्मचारी नेताओं ने आरोप लगाए कि बीडीपीओ जानबूझकर सैलरी सीट पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं। वेतन ना मिलने के कारण उन्हें कई तरह की परेशानियां भोगनी पड़ रही हैं। बाद में धरने पर पहुंचे विभाग के लेखाकार राज कुमार द्वारा धरनारत कर्मचारियों से वेतन की समस्या का निदान करने के लिए सोमवार तक का समय मांगा गया। जिसके लिये कर्मचारी राजी हो गए व धरना समाप्त कर दिया। कर्मचारी नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सोमवार तक उनकी पगार नहीं दी गई तो वे अनिश्चितकालीन धरना करेंगे। इस अवसर पर सचिव मंजीत, अमरनाथ, अजय, बलवान, , सुनीता, संतोष आदि ग्रामीण कर्मचारी मौजूद रहे।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved