Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में गाड़ी पार्किंग को लेकर झगड़ा:पति-पत्नी से की मारपीट, पुलिस ने 8 लोगों को नामजद कर किया केस

          

हिसार में नवनियुक्त एसपी ने संभाला कार्यभार:बोले- नशे के खिलाफ चलाएंगे जागरूकता अभियान

          

बरवाला में सड़क हादसे में मिस्त्री की मौत:; दोस्त ने मौके पर तोड़ दिया था दम

          

हांसी के ऐतिहासिक किले की ईंटों व मिट्टी के भरे सैंपल, किस सभ्यता से मेल खाता है चलेगा पता

          

उमरा गाँव में ASI ने सुसाइड किया:सर्विस रिवॉल्वर से खुद के सिर में गोली मारी; डायल 112 पर बतौर इंचार्ज तैनात थे

          

सरसौद में प्रदेश की पहली लाडो लाइब्रेरी का उद्घाटन

गांव सरसौद में वीरवार को हरियाणा का पहला सबसे बड़ा एवं अत्याधुनिक लाडो पुस्तकालय का उद्घाटन हिमाचल प्रदेश की आर्टिस्ट एवं मॉडल रिशिधा कटना ने किया। ग्राम पंचायत ने अपने स्तर पर उद्घाटन समारोह की सभी तैयारियां की हुई थी। ड्रा द्वारा कटना का नाम उद्घाटन के लिए चुना गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि क्वॉलिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की ट्विंकल ने कहा कि सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन के बीबीपुर मॉडल की सरसौद ग्राम पंचायत में हरियाणा का पहला लाडो पुस्तकालय बनाया है। यह एक मॉडल लाइब्रेरी है। सरपंच सुनीता ने कहा कि लाडो पुस्तकालय से गांव में महिलाओं के लिए बेहतरी के दरवाजे खोलेगा। लाडो पुस्तकालय में सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें रखी गई हैं। परीक्षाओं की तैयारी करने वाली बेटियों के लिए आई कार्ड बनाए जाएंगे और नि:शुल्क तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। पुस्तकालय में कंप्यूटर और वाईफाई की सुविधा और 300 लड़कियों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

कार्यक्रम के संयोजक सुनील जागलान ने बताया कि लाडो पुस्तकालय पर करीब 70 लाख रुपए खर्च आया है। 31 लाख रुपए का सहयोग सरकार की तरफ से ग्राम पंचायत को मिला है। वही 35 लाख रुपये का सहयोग गांव ने किया है। गांव की कमेटी द्वारा रकम कलेक्ट की गई है। चार लाख रुपये का सहयोग अन्य मिला है। लाडो पुस्तकालय में लैपटॉप व सभी तरह की प्रतियोगी किताबें रखी गई हैं। इसमें एसएससी, एचटेट, सीटेट, बैंक पीओ, महिला पुलिस कांस्टेबल, नेट, यूजीसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की किताबें उपलब्ध कराई गई हैं। समाजसेवी प्रदीप भ्याण ने कहा कि हम सब महिला सशक्तिकरण के द्वारा ग्रामीण विकास के मॉडल पर काम करके गांव को आगे बढाएंगे।

Spread the love