सरसौद में प्रदेश की पहली लाडो लाइब्रेरी का उद्घाटन

गांव सरसौद में वीरवार को हरियाणा का पहला सबसे बड़ा एवं अत्याधुनिक लाडो पुस्तकालय का उद्घाटन हिमाचल प्रदेश की आर्टिस्ट एवं मॉडल रिशिधा कटना ने किया। ग्राम पंचायत ने अपने स्तर पर उद्घाटन समारोह की सभी तैयारियां की हुई थी। ड्रा द्वारा कटना का नाम उद्घाटन के लिए चुना गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि क्वॉलिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की ट्विंकल ने कहा कि सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन के बीबीपुर मॉडल की सरसौद ग्राम पंचायत में हरियाणा का पहला लाडो पुस्तकालय बनाया है। यह एक मॉडल लाइब्रेरी है। सरपंच सुनीता ने कहा कि लाडो पुस्तकालय से गांव में महिलाओं के लिए बेहतरी के दरवाजे खोलेगा। लाडो पुस्तकालय में सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें रखी गई हैं। परीक्षाओं की तैयारी करने वाली बेटियों के लिए आई कार्ड बनाए जाएंगे और नि:शुल्क तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। पुस्तकालय में कंप्यूटर और वाईफाई की सुविधा और 300 लड़कियों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

कार्यक्रम के संयोजक सुनील जागलान ने बताया कि लाडो पुस्तकालय पर करीब 70 लाख रुपए खर्च आया है। 31 लाख रुपए का सहयोग सरकार की तरफ से ग्राम पंचायत को मिला है। वही 35 लाख रुपये का सहयोग गांव ने किया है। गांव की कमेटी द्वारा रकम कलेक्ट की गई है। चार लाख रुपये का सहयोग अन्य मिला है। लाडो पुस्तकालय में लैपटॉप व सभी तरह की प्रतियोगी किताबें रखी गई हैं। इसमें एसएससी, एचटेट, सीटेट, बैंक पीओ, महिला पुलिस कांस्टेबल, नेट, यूजीसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की किताबें उपलब्ध कराई गई हैं। समाजसेवी प्रदीप भ्याण ने कहा कि हम सब महिला सशक्तिकरण के द्वारा ग्रामीण विकास के मॉडल पर काम करके गांव को आगे बढाएंगे।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved