सहेली के लिए दांव पर लगा दी नौकरी, फर्जी तरीके से ग्रुप D की परीक्षा देते पकड़ी गईं महिला SI और कॉन्सटेबल

female si and constable caught giving group d exam fraudulently

रविवार सांयकालीन सत्र के दौरान दुसेरपुर स्थित शारदा पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र में ये महिलाएं किसी दूसरे के स्थान पर पेपर देने पहुंची थी

बीते 21 व 22 अक्तूबर को हरियाणा में HSSC ग्रुप-डी की परीक्षा करवाई गई थी। जिसमें करीब साढ़े 13 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किये थे। इस दौरान प्रदेश सरकार ने परीक्षा को लेकर काफी कड़ाई करने का दावा किया था, और बहुत हद तक वे इसमें सफल भी रहे। लेकिन यहां फर्जीवाड़ा करने वाले प्रशासन से भी दो कदम आगे निकल गए। किसी दूसरे की जगह पर परीक्षा में बैठने का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा। प्रशासन ने ऐसे लोगों को पकड़ा भी और उनपर कार्रवाई भी की जा रही है। आप सुनकर हैरान हो जाएंगे कि इस फेहरिस्त में सरकारी कर्मचारियों का भी नाम शामिल है। कैथल के गुहला चीका में दो महिला पुलिस कर्मियों को भी इस फर्जीवाड़े में गिरफ्तार किया गया है।

पढ़े इसे भी :

हिसार के नागरिक अस्पताल में व्यक्ति की मौत:पत्नी बोलीं- 3 घंटे तक नहीं हुई संभाल; चक्कर कटवाते रहे डॉक्टर, बाथरुम में मृत मिला


PunjabKesari

दरअसल, रविवार सांयकालीन सत्र के दौरान दुसेरपुर स्थित शारदा पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र में ये महिलाएं किसी दूसरे के स्थान पर पेपर देने पहुंची थी। जब मामले का खुलासा हुआ तो प्रशासन के भी होश फाख्ता हो गए, क्योंकि ये दोनों महिलाएं पुलिस विभाग से जुड़ी हुई थी। बीती रात पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया। इसमें एक प्रोविजनल सब इंस्पेक्टर व एक कांस्टेबल है। कैथल एसपी उपासना ने बताया कि 21 व 22 अक्तूबर को सीईटी ग्रुप डी परीक्षा आयोजित की गई थी। सुपरिटेंडेंट दर्शना देवी की शिकायत अनुसार उनके केंद्र पर 2 परीक्षार्थियों के बायोमेट्रिक मैच नहीं कर रहे हैं। दोनों परीक्षार्थी अपनी परीक्षा संबंधी पहचान नहीं दिखा सके, जो दूसरे कैंडिडेट के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे थे। एक महिला परीक्षार्थी कविता जो ऋतु की जगह परीक्षा दे रही थी। दूसरी कैंडिडेट अमरलता जो पूजा की जगह परीक्षा दे रही थी।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved