सुनील बधावड़ बने छात्र संगठन इनसो के प्रधान

 बरवाला शहर के गवर्नमेंट कॉलेज में छात्र संगठन इनसो की इकाई का गठन किया गया। इस मौके पर छात्र संगठन इनसो के प्रदेश-अध्यक्ष अजय रॉव कालेज में उपस्थित हुए। इस मौके पर उनके साथ उकलाना हलका के जजपा के अध्यक्ष अनिल बालकिया भी मौजूद रहे। इस दौरान राजकीय महाविद्यालय में छात्र संगठन इनसो के पदाधिकारी चुनने को लेकर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान सर्वसम्मति से सुनील बधावड़ को राजकीय महाविद्यालय का प्रधान चुना गया।

अन्य संगठन पदाधिकारियों में संदीप कालीरावण को उप-प्रधान, अमित काकड़ोद को महासचिव, रवि पाबड़ा को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर विरेंद्र भानखोड़, तेजबीर पूनिया, सौरभ हसनगढ़, रवि बालक, नसीब डाटा, रवींद्र डाटा, राहुल बरवाला, दीपक भाटला, सचिन सियाय, राहुल गुर्जर, आशीष, करनैल भानखोड़, रोहित रंगा, काला भाडिय़ा, अजय रंगा आदि मौजूद रहे।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved