सैट्रिंग से गिरकर पेंटर की मौत, दुकान मालिक सहित 3 पर दर्ज किया मामला

शहर के वार्ड एक निवासी 37 वर्षीय रामनिवास की सैट्रिंग से गिरने से मौत हो गर्ई। रामनिवास रंग पुताई का काम करता था। 8 अक्टूबर को रामनिवास जब रंग पुताई का कार्य कर रहा था तो इस दौरान सैट्रिंग की पैड टूट गई और वह नीचे आ गिरा। इसके बाद से उसका अस्पताल में उपचार चल रहा था। बुधवार को एमएएमसी अग्रोहा में रामनिवास की उपचार के दौरान मौत हो गई।

पुलिस ने मृतक के भाई बलजीत की शिकायत पर दुकान मालिक रमेश, महेश शर्मा व कुश शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में बलजीत ने कहा है कि उसका भाई रामनिवास रंग पेंट का कार्य करता था। 8 अक्टूबर को वह रोशन के साथ रमेश की दुकान पर रंग पेंट के कार्य पर गया था। रमेश ने कार्य के लिए टूटी हुई जाली-पैड व कमजोर रस्सियां दे दी। पैड टूटने के चलते रामनिवास 15 फीट ऊंचाई से नीचे आ गिरा व गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

 

 

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved