स्कूल टीचर से मिले सांसद दीपेंद्र हुड्डा,VIDEO:गले लगकर लिया आशीर्वाद; सोशल मीडिया पर लिखा- एक यादगार लम्हा
राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा अपने रोहतक में डोर-टू-डोर अभियान के दौरान अपने बचपन की स्कूल टीचर से मिले। इस दौरान उन्होंने अपनी टीचर के गले लगकर आशीर्वाद लिया। दीपेंद्र हुड्डा ने सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “एक यादगार लम्हा..”। इस मुलाकात के दौरान दोनों काफी खुश नजर आए।
दीपेंद्र हुड्डा ने बताया कि किला रोड पर वह डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चला रहे थे। इस दौरान उनकी मुलाकात स्कूल टीचर सुरजीत मैडम से हुई। उनसे बात करके बचपन और स्कूल की यादें एक बार फिर ताजा हो गईं। हुड्डा ने लिखा कि आज जीवन में जो भी मुकाम हासिल किया है, वह हमारे गुरुजनों का आशीर्वाद है।
मैडम सुरजीत बोलीं- दीपू कहकर बुलाते थे
दीपेंद्र हुड्डा ने वीडियो में बताया कि वह मैडम सुरजीत से पांचवीं कक्षा तक पढ़े हैं, लेकिन उनका काफी लगाव रहा है। बचपन के वे दिन आज भी याद हैं। इस मुलाकात के बाद दीपेंद्र अपनी टीचर के गले लगे और आशीर्वाद लिया।
वहीं अपनी मैडम के घर पर भी गए। जहां पर टीचर व उनके परिवार वालों से बातचीत करते हुए अपनी पुरानी यादों को ताजा किया। टीचर सुरजीत ने कहा कि हम तो बचपन में दीपेंद्र को दीपू कहकर बुलाते थे।
टिक्की व गोल-गप्पे वाले से मिले दीपेंद्र
इसके अलावा दीपेंद्र हुड्डा किला मार्केट स्थित काले भाई की टिक्की व गोल-गप्पे की दुकान पर पहुंचे। वह दुकानदार से गले मिले और बातचीत की। साथ ही उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने खाने का स्वाद चखा और उस खाने की तारीफ भी की। इस दौरान उनके साथ कई व्यापारी व कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।