स्याहड़वा गांव में रात करीब नौ बजे गाड़ी की टक्कर से हुआ हादसा

स्याहड़वा गांव में रविवार रात करीब नौ बजे दर्दनाक हादसा हुआ। गाड़ी की साइड लगने पर बाइक सवार 2 व्यक्ति बीएनसी नहर में गिरकर बह गए। इनका शोर सुनकर ग्रामीण मदद को पहुंचे थे। ग्रामीणों ने एक को बचा लिया लेकिन दूसरा बह गया। बचने वाला 25 वर्षीय मोहन और बहने वाला 22 वर्षीय सुमित है।

उकलाना के युवक की जगह पेपर देने पहुंचा था हिसार का मुन्ना भाई; PWD में क्लर्क है आरोपी

दोनों जीजा-साला बताए जाते हैं और चनाना गांव के रहने वाले हैं। स्याहड़वा गांव के नजदीक काठपुल पर किसी गाड़ी की साइड लगने पर मोहन व सुमित नहर में जा गिरे थे। ग्रामीणों ने पुलिस व सिंचाई विभाग को मामले से अवगत करवाया। इसके बाद नहर का पानी कम करके बहे सुमित की तलाश शुरू की है।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved