उकलाना में हवाई फायर कर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में एक ओर आरोपी गिरफ्तार।

थाना उकलाना पुलिस ने आर्य बाजार उकलाना मंडी स्थित कपड़े की दुकान में हवाई फायर कर 20 लाख की फिरौती मांगने के मामले में एक ओर आरोपी धरशुल खुर्द, टोहाना निवासी प्रदीप उर्फ टीटा को थाना उकलाना में आईपीसी की धारा 307/285/387/506/216/120B और आर्म्स एक्ट के तहत अंकित अभियोग संख्या 293 दिनाक 09.09.2023 में गिरफ्तार किया गया है।
एएसआई जयबीर में बताया कि धरसूल खुर्द, टोहाना निवासी प्रदीप उर्फ टीटा आर्य बाजार उकलाना मंडी स्थित कपड़े की दुकान में हवाई फायर कर 20 लाख की फिरौती मांगने की वारदात में शामिल था। आरोपी भैणी बादशाहपुर निवासी पवन और जांडली निवासी सुमित उर्फ बिंडा के साथ एक मोटरसाइकिल पर सवार हो आर्य नगर बाजार , उकलाना में आसानंद राम प्रकाश कपड़े की दुकान पर आए। मोटरसाइकिल सुमित उर्फ बिंडा चला रहा था वह इन दोनो को दुकान पर छोड़ वहा से थोड़ी दूरी पर खड़ा हो गया ताकि वारदात के बाद ये मोटरसाइकिल पर वहा से भाग सके। पवन और प्रदीप उर्फ टीटा दोनो कपड़े की दुकान पर गए। दोनो के पास पिस्तौल थे। पवन ने दुकान के अंदर फायर किया और इन्होंने 20 लाख रुपए फिरौती की मांग की। पुलिस द्वारा की गई अब तक को जांच में सामने आया कि आरोपियों ने दुकानदार को डरा कर पैसे ऐठने के लिए वारदात की और यह भी सामने आया कि इन्होंने दुकान में बैठे युवक को जान से मारने की नियत से फायर किया था। जिस पर अभियोग में आईपीसी की धारा 307 को जोड़ा गया है। पवन, सुमित उर्फ बिंडा, प्रदीप उर्फ टीटा और पहले से गिरफ्तार आरोपी विकास उर्फ लंगू ने आसानंद राम प्रकाश कपड़े की दुकान पर फायर कर फिरौती मांगने की योजना बनाई। योजनानुसार इन्होंने पहले दुकान की रेकी की और 8 सितंबर को ये दुकान पर फिरौती मांगने गए परंतु इन्हे दुकान बंद मिली। अगले दिन 9 सितंबर को पवन, सुमित उर्फ बिंडा, प्रदीप उर्फ टीटा ने वारदात को अंजाम दिया। गौरतलब है कि थाना उकलाना में भैरी अकबरपुर निवासी ज्योति सिंह ने शिकायत दी कि वह आर्य नगर बाजार , उकलाना में आसानंद राम प्रकाश कपड़े की दुकान पर पिछले 8 साल से नोकरी करता है। 09.09.2023 की शाम करीब 6 बजकर 43 मिनट पर दुकान के सभी कर्मचारी काम कर रहे थे। उसी समय दुकान के अंदर दो लड़के आए, जिन्होंने अपना मुंह कपड़े से ढक रखा था। उनके हाथों में पिस्तौल थे। एक युवक ने पिस्तौल से दुकान के अंदर उपर को तरफ फायर किया और उसे पिस्तौल दिखाते हुए 20 लाख रुपए की मांग की। और न देने पर जान से मारने की धमकी दी। ज्योति सिंह ने शोर मचाने पर वे गली के हवाई फायर करते हुए मोटरसाइकिल पर सवार हो वहा से भाग गए। ज्योति सिंह द्वारा दी गई शिकायत पर उपरोक्त अभियोग अंकित कर दो आरोपियों प्रदीप उर्फ टिटा और विकास उर्फ लंगू को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी विकास उर्फ लंगू अभी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर है और प्रदीप उर्फ टिटा को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने प्रदीप उर्फ टिटा से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद की है।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved