Welcome to Barwala Block (Hisar)

बरवाला क्षेत्र से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू

          

खेदड़ में कबाड़ी से 2 बाइक सवारों ने छीनी नकदी:कबाड़ देने के बहाने बुलाया, जेब से जबरदस्ती निकाले 4 हजार

          

बरवाला में सड़क हादसे में बाइक सवार जख्मी:रात को कंपनी से जा रहा था घर, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

          

पर्थ टेस्ट का पहला दिन- भारत ने 150 बनाए:ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/7, बुमराह ने 4 विकेट लिए; इंडिया 84 रन आगे

          

बधावड़ युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता:मानसिक रूप से था परेशान; 5 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग

          

हिसार की भैंस ने पंजाब में जीता ट्रैक्टर:22 लीटर दूध दिया; 3 दिवसीय पशु मेला में लिया भाग

पंजाब के धनौला में पशु मेला में सबसे अधिक दूध देकर हिसार की मुर्रा नस्ल की भैंस ने जीता ट्रैक्टर। - Dainik Bhaskar
पंजाब के धनौला में पशु मेला में सबसे अधिक दूध देकर हिसार की मुर्रा नस्ल की भैंस ने जीता ट्रैक्टर।

हरियाणा के जिला हिसार स्थित अग्रोहा खंड के गांव चिकनवास के पशुपालक की भैंस ने पंजाब के धनौला में आयोजित तीन दिवसीय पशु मेले में सबसे अधिक दूध देने का रिकॉर्ड बनाकर पहला स्थान हासिल किया और बतौर इनाम ट्रैक्टर जीता। इस उपलब्धि पर सरपंच प्रतिनिधि वकील कुमार ने टोल प्लाजा पर पशुपालक व भैंस का माला डालकर स्वागत किया और काफिले के साथ गांव लेकर पहुंचे।

जानकारी देते हुए चिकनवास निवासी पशुपालक अमित ढांडा ने बताया कि पंजाब के धनौला में तीन दिवसीय पशु मेला में वह अपनी मुर्रा नस्ल की भैंस लेकर पहुंचे। जहां हजारों की संख्या में पशुओं ने भाग लिया। इस पशु मेले में सर्वाधिक दूध निकालने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। उनकी मुर्रा नसल की भैंस ने 22 किलो 300 ग्राम दूध देकर पहला स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने पर एक फार्मट्रैक ट्रैक्टर पुरस्कार स्वरूप भेंट किया।

लांधडी चिकनवास टोल प्लाजा पर पशुपालक अमित ढांडा का स्वागत करने पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि वकील कुमार।
लांधडी चिकनवास टोल प्लाजा पर पशुपालक अमित ढांडा का स्वागत करने पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि वकील कुमार।

यह उपलब्धि हासिल कर अमित ढांडा की भैंस ने गांव व प्रदेश का नाम रोशन किया। सरपंच प्रतिनिधि वकील कुमार ने लांधडी चिकनवास टोल प्लाजा पर पहुंचकर पशुपालक अमित ढांडा का माला पहनाकर स्वागत किया व उन्हें काफिले के साथ गांव में लेकर आए। उन्होंने बताया कि देशों में देश हरियाणा, जहां दूध दही का खाना ऐसा यूं ही नहीं कहा जाता।

Spread the love

Better when you’re a Member