
भूना जिला फतेहाबाद निवासी रितेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह हिसार के GJU में बेचलर आफ फिजियोथेरेपी द्वितीय वर्ष का छात्र है। उसने आरोप लगाया कि कक्षा में उसकी मैडम उसे नीच तथा कमीना कहती है। उसके साथ जातीय भेदभाव करती है, जिससे वह अत्यंत परेशान है। कई बार उनसे विनती की कि मुझे आप नीच कमीन मत कहा करो, मगर मैडम नही मानती। बार-बार इस शब्द का प्रयोग करती रहती है। जिससे वह बहुत आहत है।
मानसिक रूप से परेशान छात्र पहुंचा थाने
रितेश ने कहा कि वह परेशान होकर अपने मामा धूप सिंह, मक्खन सिंह व बिजेंद्र के साथ थाने पहुंचा। उसने कहा कि अब कक्षा के अन्य छात्र भी उसे इस बात को लेकर शर्मसार करते रहते है। उसने पुलिस से इस मामले में मैडम के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की।
शहर थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपी महिला लेक्चरर के खिलाफ धारा 3(1)(r), 3(1)(s) SC/ST ACT एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच रिपोर्ट अब डीएसपी सत्यपाल यादव के पास भेजी है।