जोगी राम सिहाग ने किया 1 करोड़ की लागत से बनने वाले सोलर पंप हाउस के निर्माण कार्य का शुभारंभ

 गुरुवार को बरवाला के विधायक जोगीराम ने भूमि संरक्षण कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा गांव नियाना में लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से लगने वाले 14 सोलर पंप हाउस के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। ग्रामीण रविन्द्र राणा ने बताया कि इन सोलर ट्यूबवेल के लगने से नियाना गांव की लगभग 1600 एकड़ में फायदा होगा। इस मौके पर साथ में भूमि संरक्षण अधिकारी एसडीओ करमजीत सिंह फौजी आदि रहे।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved