Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

120 पर पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा:नूर अहमद को दूसरी सफलता, शफीक के बाद मोहम्मद रिजवान आउट

नूर अहमद ने मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्लाह शफीक को आउट किया। - Dainik Bhaskar
नूर अहमद ने मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्लाह शफीक को आउट किया।

वर्ल्ड कप 2023 का 22वां मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है।

टीम ने पहले खेलते हुए 32 ओवर में तीन विकेट पर 151 रन बना लिए हैं। कप्तान बाबर आजम और सऊद शकील क्रीज पर हैं। बाबर 30वीं फिफ्टी के करीब हैं।

मोहम्मद रिजवान 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नूर अहमद ने मुजीब-उर-रहमान के हाथों कैच कराया। यह नूर अहमद का दूसरा विकेट है। उन्होंने अब्दुल्लाह शफीक (58 रन) को भी आउट किया।

शफीक ने वनडे करियर की तीसरी फिफ्टी पूरी की। इससे पहले, इमाम-उल-हक 17 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अजमतुल्लाह ओमरजई ने नवीन-उल-हक के हाथों कैच कराया। इमाम-शफीक के बीच 56 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई।

 

पढ़े इसे भी : अखिल भारतीय सेवा संघ के मेडिकल कैंप में 78 लोगों ने जांच करवाई

पावरप्ले में पाकिस्तान की मजबूत शुरूआत
इमाम-शफीक की जोड़ी ने पाकिस्तान को मजबूत शुरुआत दिलाई। ओपनर्स ने नई बॉल से बॉलिंग करने आए तेज गेंदबाज नवीन उल हक और स्पिनर मुजीब उर रहमान का स्पैल संभलकर खेला। शफीक और इमाम ने पहले चार ओवर में ग्राउंडेड शॉट खेले और संतुलन बनाए रखा।

पिच की कंडीशन समझने के बाद पाकिस्तानी ओपनर्स ने हाथ खोलने शुरू किए। दोनों ने 5वें ओवर में नवीन उल हक ने 11 रन का ओवर लिए, जबकि छठे ओवर में मुजीब की बॉल से 12 रन बटोरे। मुजीब ने 8वें ओवर में भी 12 रन दिए।

पाकिस्तानी बल्लेबाज स्पिन पर पूरी तरह हावी दिखीं। नौवें ओर दसवें ओवर में पेसर अजमतुल्लाह ओमरजई और स्पिन ऑलराउंटडर मोहम्मद नबी को लाया गया। इससे रन गति कम हुई। पाकिस्तान ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 56 रन बनाए।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उसामा मीर, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।

पढ़े इसे भी:गांव सच्चा खेड़ा और बद्दोवाल के बीच प्राइवेट बस ने ऑटो को टक्कर मारी,पिता-पुत्र की मौत; पत्नी गंभीर घायल

 

अफगानिस्तान : हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, इकराम अलीखिल, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और नूर अहमद।

पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच के फोटो

अब्दुल्लाह शफीक 58 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने इमाम-उल-हक के हाथ 56 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की।
अब्दुल्लाह शफीक 58 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने इमाम-उल-हक के हाथ 56 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की।
राष्ट्रगाान से पहले बच्ची के साथ मस्ती करने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी।
राष्ट्रगाान से पहले बच्ची के साथ मस्ती करने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में साल 2012 में पहली बार आमने-सामने हुई थीं, तब से दोनों के बीच 7 मैच खेले और अफगानिस्तान को अब तक जीत का इंतजार है।

दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में पांचवां मैच
दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में पांचवां मैच रहेगा। पाकिस्तान को 4 में से दो में जीत और दो में हार मिली है। दूसरी ओर अफगानिस्तान को चार में से तीन में हार और महज एक में जीत मिली।

हेड-टु-हेड और हालिया रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 7 वनडे खेले गए हैं। सभी मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली है। वनडे वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान का पलड़ा भारी है। टूर्नामेंट में दोनों के बीच 1 मैच हुआ। उस मैच में भी पाक को जीत मिली।

पाकिस्तान : पिछले 5 वनडे में से 2 में जीत मिली। 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा।
अफगानिस्तान : पिछले 5 में से 4 में हार का सामना करना पड़ा। केवल 1 मैच में जीत मिली है।

Spread the love