15 सितम्बर को बरवाला में लगेगा विशाल फ्री मेडिकल कैंप : रणधीर सिंह धीरू

बरवाला खबर /

रिसाल सिंह धमार्थ ट्रस्ट बरवाला के तत्वाधान में आने वाली 15 सितम्बर को CBC स्कूल वार्ड no. 7 बरवाला में विशाल मेडिकल कैंप लगाया जा रहा है विशाल कैम्प में आंखों का फ्री ऑपरेशन और जाँच की जाएगी

कैम्प में शरीर के अन्य रोगों का भी चैकअप किया जायेगा जिसमे गुर्दे की पथरी, पेशाब संबंधी रोग, गले के रोग, हड्डी रोग, जोड़ो का दर्द, शिशु सम्बन्धी रोग आदि की फ्री जाँच की जाएगी

इस दौरान मुख्य रूप से सर्जरी विशेषज्ञ,बाल रोग विशेषज्ञ,बाल रोग विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपीस्ट की टीम रोग की जाँच करेगी 

इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ. पुनीत गोयल  जी व सयोंजक बरवाला के जाने माने प्रमुख समाजसेवी और भाजपा पार्टी के नेता रणधीर सिंह धीरू होंगे 

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved