भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे वर्ल्ड कप मैच रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है।
टीम ने 39 ओवर में 7 विकेट पर 145 रन बना लिए हैं। कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क क्रीज पर हैं।
कैमरन ग्रीन 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने हर्दिक पंड्या के हाथों कैच कराया।
इससे पहले, कुलदीप यादव ने ग्लेन मैक्सवेल (15 रन) और डेविड वॉर्नर (41 रन) के विकेट लिए। रवींद्र जडेजा ने एलेक्स कैरी (0 रन), मार्नस लाबुशेन (27 रन) और स्टीव स्मिथ (46 रन) को बोल्ड किया। मिचेल मार्श बुमराह का शिकार बने।