Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

150 रन के अंदर ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए 7 विकेट:मैक्सवेल के बाद कैमरन ग्रीन भी पवेलियन लौटे, अश्विन को पहली सफलता

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे वर्ल्ड कप मैच रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है।

टीम ने 39 ओवर में 7 विकेट पर 145 रन बना लिए हैं। कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क क्रीज पर हैं।

कैमरन ग्रीन 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने हर्दिक पंड्या के हाथों कैच कराया।

इससे पहले, कुलदीप यादव ने ग्लेन मैक्सवेल (15 रन) और डेविड वॉर्नर (41 रन) के विकेट लिए। रवींद्र जडेजा ने एलेक्स कैरी (0 रन), मार्नस लाबुशेन (27 रन) और स्टीव स्मिथ (46 रन) को बोल्ड किया। मिचेल मार्श बुमराह का शिकार बने।

Spread the love