Welcome to Barwala Block (Hisar)

बरवाला में गल्ले से 65 हजार की नकदी चोरी:व्यक्ति सामान लेने के बहाने पहुंचा दुकान, सीसीटीवी से नहीं लगा सुराग

          

हिसार में गाड़ी पार्किंग को लेकर झगड़ा:पति-पत्नी से की मारपीट, पुलिस ने 8 लोगों को नामजद कर किया केस

          

हिसार में नवनियुक्त एसपी ने संभाला कार्यभार:बोले- नशे के खिलाफ चलाएंगे जागरूकता अभियान

          

बरवाला में सड़क हादसे में मिस्त्री की मौत:; दोस्त ने मौके पर तोड़ दिया था दम

          

हांसी के ऐतिहासिक किले की ईंटों व मिट्टी के भरे सैंपल, किस सभ्यता से मेल खाता है चलेगा पता

          

2 मिनट में 90 हजार कैश चोरी:CSC सेंटर में घुसा नशेड़ी, संचालक बोला- पकड़ने वाले को 2 हजार इनाम दूंगा

हिसार में सीएससी सेंटर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर। - Dainik Bhaskar
हिसार में सीएससी सेंटर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर।

हिसार में एक शातिर चोर महज दो मिनट में 90 हजार का कैश चोरी कर ले गया। चोर की यह करतूत दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वारदात एक CSC सेंटर में हुई। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

हिसार के 12 क्वार्टर कॉलोनी रोड निवासी सचिन कुमार ने बताया कि उसने बस स्टैंड के समीप CSC सेंटर कर रखा है। शाम को एक अज्ञात व्यक्ति CSC सेंटर पर आया। दराज का ताला तोड़ा और 90 हजार रुपए निकाल कर ले गया। उसकी यह करतूत वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। वह आसानी से कैश चुरा कर फरार हो गया। इसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की।

CSC सेटर संचालक कोर्ट में फाइल जमा करवाने गया था
सचिन ने बताया कि वह सेंटर की पेमेंट व फाइल जमा करवाने के लिए कोर्ट में गया था। इतने में चोर दुकान में घुस आया। उसने वापस आकर देखा तो गल्ले की दराज का ताला टूटा हुआ था और कैश गायब था।

नशेड़ी किस्म का है आरोपी, दुकान पर पहले भी आता था
दुकान संचालक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि आरोपी बरवाला का है। वह पहले उसकी दुकान पर आता था। वह नशे के इंजेक्शन लगाता है। पुलिस उसे जल्द पकड़े तो अच्छा है। वरना वह कैश काे नशे में खर्च कर देगा। उसके हाथ कुछ नहीं लगेगा।

घर वालों ने कहा- उसकी चाहे जेल करवा दो
सेंटर संचालक सचिन ने बताया कि उसने फोन पर आरोपी के परिवार से बात की  उन्होंने साफ कहा उन्हें कोई मतलब नहीं, चाहे उसकी जेल करवाओ। उसे पकड़वा दो। वह कहां हैं, हमें कुछ नहीं पता।

चोर पकड़वाने पर दो हजार रुपए दूंगा इनाम
सचिन ने कहा कि आरोपी चोर को पकड़वा कर कैश वापस दिलवाने वाले को वह 2000 हजार रुपए का नकद इनाम दूंगा। उसने कहा कि उसकी दुकानदारी पहले ही कम चल रही थी। अब इस नुकसान ने उसे और परेशान कर दिया है।

Spread the love