आधार हस्पताल द्वारा ,बरवाला में फ्री हृदय जाँच कैम्प 28 सितम्बर 2023 को:डॉ सुशील कुमार

विश्व हृदय दिवस क उपलक्ष्य में आधार हस्पताल द्वारा ,बरवाला में हृदय जाँच कैम्प लगाया जा रहा है

डॉ सुशील कुमार द्वारा बताया गया कि 28 सितम्बर 2023 को सुबह  VNS धन्वन्तरी चिकित्सालय और केरला पंचकर्मा केंद्र  बरवाला में ,आधार हॉस्पिटल की टीम द्वारा ह्रदय जाँच के लिए फ्री कंप लगाया जा रहा है 

इस कैम्प में फ्री ECG ,ब्लड प्रेशर ,शुगर की फ्री जाँच ,प्लस रेट , खून में  आक्सीजन की मात्रा  की जाँच सहित हृदय की जाँच बिलकुल फ्री  की जाएगी 

इसके आलावा छाती में दर्द,गर्दन ,जबड़े,गले ,पेट ,बाजु में  दर्द  ,चक्कर आना ,  जकड़न ,दिल की धड़कन धीमी या तेज ,थकान ,सूनापन , जी मचलना आदि बीमारियों की भी जाँच की जाएगी

डॉ सुशील कुमार ने कहा कि दिल के रोगों को हलके में  न लेकर , समय समय पर जाँच करवानी चाहिए और बरवाला वासियों से अनुरोध किया कि ज्यादा  से ज्यादा कैम्प में आये और फ्री कैम्प का लाभ उठाये 

अधिक जानकरी के लिए व् रजिस्ट्रेशन के लिए 94809-42512 पर कॉल करे 

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved