Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में हत्या के मामले में दोषी पति को उम्रकैद:पत्नी के चरित्र पर करता था शक; पीट-पीटकर किया था मर्डर, यूपी निवासी

          

बरवाला में कॉलेज स्टूडेंट को ट्रक ने कुचला:मौत; घर आते समय हुआ हादसा, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

          

बरवाला क्षेत्र से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू

          

खेदड़ में कबाड़ी से 2 बाइक सवारों ने छीनी नकदी:कबाड़ देने के बहाने बुलाया, जेब से जबरदस्ती निकाले 4 हजार

          

बरवाला में सड़क हादसे में बाइक सवार जख्मी:रात को कंपनी से जा रहा था घर, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

          

हिसार में बच्चे का सिर उठाकर लाई कुतिया:घर के बाहर बैठकर चाटने लगी; पुलिस ने CCTV चेक कर शरीर के दूसरे अंग ढूंढे

फीमेल डॉग मुंह में बच्चे का सिर लेकर आती हुई गली में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। - Dainik Bhaskar
फीमेल डॉग मुंह में बच्चे का सिर लेकर आती हुई गली में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।

 हिसार में कुतिया नवजात बच्चे का सिर उठाकर गली में ले आई। बच्चे का सिर देखकर जवाहर नगर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। गली में लगे CCTV कैमरे चेक किए गए तो डॉग मुंह में बच्चे का सिर उठाकर लाती हुई दिखाई दी।

गली नंबर 6 में रहने वाले तेजस्वी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के सिर को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया। बच्चे के शरीर के दूसरे अंग भी पुलिस को मिल गए हैं। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि बच्चे का शव यहां किसने फेंका था।

बच्चे का सिर मिलने के PHOTOS…

गली में पड़ा नवजात बच्चे का सिर।
गली में पड़ा नवजात बच्चे का सिर।
आसपास के लोगों ने सिर को ढक्कन से ढक दिया।
आसपास के लोगों ने सिर को ढक्कन से ढक दिया।
सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंचे लोगों से जानकारी ली।
सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंचे लोगों से जानकारी ली।

तेजस्वी ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 3:30 बजे वह अपने घर से बाहर निकला था। उसके घर की दीवार के पास गली में रहने वाली फीमेल डॉग बैठी हुई थी। उसके पास में एक नवजात बच्चे का सिर पड़ा हुआ था और वह इसे चाट रही थी। उसने तुरंत अपने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी।

तेजस्वी ने बताया कि स्ट्रीट डॉग ने करीब एक महीने पहले ही 8 बच्चों को जन्म दिया था। इनमें से 7 बच्चे मर चुके हैं।

घटना के बाद गली में जमा आसपास के रहने वाले लोग आग अलाव सेंकते हुए।
घटना के बाद गली में जमा आसपास के रहने वाले लोग आग अलाव सेंकते हुए।

राजगढ़ रोड पर मिले शरीर के दूसरे अंग
बच्चे का सिर पड़ा होने की सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम पहुंची। सबसे पहले बच्चे के सिर को ढका गया। इसके बाद CCTV कैमरे के जरिए डॉग की लोकेशन ट्रेन की गई। फुटेज को चेक करती हुई टीम राजगढ़ रोड के पास ग्रीन बेल्ट में पहुंची। यहां बच्चे के शरीर के अन्य भाग मिले।

Spread the love

Better when you’re a Member