Welcome to Barwala Block (Hisar)

खाने-पीने के सामान में गंदगी मिलाने पर योगी सरकार सख्त, अब दुकानों पर मालिक-मैनेजर का लिखना होगा नाम

          

1600 आईफोन लूटे फिर ऑनलाइन और चोर बाजार में बेचे:सागर में एपल कंपनी के कंटेनर में लूट के आरोपी हरियाणा में छिपे;200 सेट बरामद

          

हिसार में 2 दिन बाद फिर एक्टिव होगा मानसून:3 दिन से नहीं हुई बारिश; 5 डिग्री तक बढ़ा तापमान, चरखी-दादरी सबसे गर्म

          

12 ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी:लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में लगाए गए 14 अतिरिक्त कोच; त्योहार के सीजन को लेकर फैसला

          

भिवानी में महिला 3 बेटियों के साथ गायब:भाई ने पुलिस को सूचना दी; परिवार को अनहोनी का डर

          

जडेजा के हेलमेट पर लगी 142 किमी स्पीड से बाउंसर:रूट को लगातार दो विकेट; बुमराह के बोल्ड से 8 फीट दूर गिरा स्टम्प

इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ वापसी कर ली है। टीम ने तीसरे दिन 126 रन की बढ़त बनाई। दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लिश टीम ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 316 रन बना लिए हैं। ओली पोप 148 और रेहान अहमद 16 रन पर नाबाद रहे। पोप ने टेस्ट करियर की 5वीं सेंचुरी जमाई।

शनिवार को मुकाबले के दौरान कई मोमेंट्स देखने को मिले, जैसे- पहले सेशन में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की हेलमेट पर मार्क वुड की बॉल लगी। उसके बाद जो रूट ने लगातार दो बॉल पर दो विकेट हासिल किए। फिर इंग्लिश पारी में जसप्रीत बुमराह ने बेन डकेट को बोल्ड कर दिया। जसप्रीत की बॉल इतनी तेज थी कि स्टंप उड़ता हुआ 8 फीट दूर तक गया।

जडेजा के हेलमेट पर लगी वुड की बॉल
भारत ने दिन की शुरुआत 421/7 से की। जडेजा 81 और अक्षर पटेल 35 के निजी स्कोर पर खेलने उतरे। भारतीय पारी के 115वें ओवर की तीसरी बॉल रवींद्र जडेजा के हेलमेट पर लगी। मार्क वुड ने 142 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बाउंसर डाली थी, जिस पर जडेजा पुल करना चाहते थे। हालांकि जडेजा को चोट नहीं आई, लेकिन फिजियो के परीक्षण के लिए खेल रोकना पड़ा। बाउंसर के बाद फिजियो परीक्षण जरूरी है।

मार्क वुड ने 142 की स्पीड से बाउंसर डाली, जो जडेजा के हेलमेट पर लगी।
मार्क वुड ने 142 की स्पीड से बाउंसर डाली, जो जडेजा के हेलमेट पर लगी।

रूट ने लगातार 2 विकेट लिए
120वें ओवर में इंग्लैंड के पार्ट टाइम स्पिनर जो रूट ने दो बॉल पर लगातार दो विकेट लिए। उन्होंने ओवर की तीसरी बॉल पर जडेजा को LBW कर दिया, उसके बाद अगली ही बॉल पर जसप्रीत बुमराह को बोल्ड कर दिया। बुमराह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

जो रूट ने जडेजा को LBW करने के बाद जसप्रीत बुमराह को बोल्ड किया।
जो रूट ने जडेजा को LBW करने के बाद जसप्रीत बुमराह को बोल्ड किया।
रवींद्र जडेजा के खिलाफ अपील करते जो रूट और इंग्लिश खिलाड़ी।
रवींद्र जडेजा के खिलाफ अपील करते जो रूट और इंग्लिश खिलाड़ी।
जडेजा को आउट करने के बाद जो रूट ने जसप्रीत बुमराह को बोल्ड कर दिया।
जडेजा को आउट करने के बाद जो रूट ने जसप्रीत बुमराह को बोल्ड कर दिया।

रोहित के DRS नहीं लेने से डकेट को जीवनदान
इंग्लैंड की दूसरी पारी के 17वें ओवर में बेन डकेट को जीवनदान मिला। बुमराह के ओवर की आखिरी बॉल डकेट के पैड पर लगी, लेकिन फील्ड अंपायर ने अपील नकार दी। ऐसे में रोहित ने DRS नहीं लिया। बाद में रिप्ले देखने पर पता चला कि बॉल लेग स्टंप को हिट कर रही थी। इस तरह रोहित के DRS नहीं लेने की वजह से इंग्लिश ओपनर बेन डकेट को जीवनदान मिला।

इंग्लिश पारी के 17वें ओवर में डकेट को जीवनदान मिला।
इंग्लिश पारी के 17वें ओवर में डकेट को जीवनदान मिला।

बुमराह की बॉल पर बोल्ड हुए डकेट, 8 फीट दूर गिरा स्टंप
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बेन डकेट को 19वें ओवर की 5वीं बॉल पर बोल्ड कर दिया। बुमराह की बॉल इतनी तेज थी कि डकेट का स्टंप 8 फीट दूर तक उछलता हुआ गया। डकेट 47 रन के स्कोर पर आउट हुए और अर्धशतक से चूक गए।

जसप्रीत बुमराह ने बेन डकेट को बोल्ड कर दिया।
जसप्रीत बुमराह ने बेन डकेट को बोल्ड कर दिया।
डकेट का विकेट सेलिब्रेट करते भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह।
डकेट का विकेट सेलिब्रेट करते भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह।

बुमराह को 2 ओवर में 2 विकेट
बेन डकेट को बोल्ड करने के बाद बुमराह ने अपने अगले ओवर में जो रूट को LBW कर दिया। रूट 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

टीम मेट के साथ जो रूट का विकेट सेलिब्रेट करते बुमराह। उन्होंने रूट को LBW किया।
टीम मेट के साथ जो रूट का विकेट सेलिब्रेट करते बुमराह। उन्होंने रूट को LBW किया।
Spread the love