पंघाल में पंचायती जमीन पर कर रखा था कब्ज़ा ,प्रसाशन ने हटवाया
बरवाला के नजदीकी गाँव पंघाल में पंचायत विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए पंचायती जमीन पर किए गए कब्जे को जेसीबी से ‘हटवाया गया है। विभाग द्वारा यह कार्यवाही आमीणों द्वारा की गई शिकायत के बाद अमल में लाई गई है।
गांव पंघाल में पंचायती जमीन से कब्जा हटवाते हुए
इस दौरान एहतियात के तौर पर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल भी तैनात किया गया था। वहीं, पंचायत विभाग की ओर से बीडीपीओ सिंगल यशचन्द्र प्रकाश भी मौके पर मौजूद रहे। कार्रवाई में दो मकानों बाहर बने चबूतरों को जेसीबी की सहायता से हटाया। फिलहाल प्रशासन द्वारा दो कब्जाधारियों पर ही कार्रवाई अमल में लाई गई है।
अन्य कब्जाधारियों को प्रशासन द्वारा चेताया गया है कि वे भी स्वयं अपने कब्जे हटा लें अन्यथा प्रशासन उचित कार्रवाई करेगा। खंड विकास एवं. पंचायत अधिकारी सिंगल यश चंद्र प्रकाश ने बताया कि इससे पूर्व प्रशासन द्वारा इन अवैध कब्जों को हटवाने के लिए पैमाइश भी की गई थी। ‘कब्जाधारियों को दो बार नोटिस भी दिए गए थे। परंतु अवैध ‘कब्जों को नहीं हटाया गया। ‘बीडीपीओ ने बताया गांव में पंचायती जमीन पर अवैध रूप से किए गए अन्य कब्जों को भी हटवाया जाएगा।