हरियाणा के गृहमंत्री ने सब इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड:केस दर्ज न करने पर एक्शन; फौजी से बोले अनिल विज- तुम्हारी लड़ाई मैं लड़ूंगा
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने केस दर्ज न करने वाले सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया। शुक्रवार को अंबाला में उनका जनता दरबार लगा था। इस दौरान कुरूक्षेत्र के बारवा से आए व्यक्ति ने कहा कि कुछ माह पहले मैं LNJP अस्पताल में गया था। वहां 3 लोगों ने मुझसे मारपीट की।
मेरा कैश और बाइक छीन ली। वह 2 आरोपियों को जानता है। उसने उसी दिन आदर्श पुलिस थाने में शिकायत कर दी। केस दर्ज करने के मामले में सब इंस्पेक्टर उसे झांसा देता रहा।
यह सुनकर अनिल विज ने तुरंत कुरूक्षेत्र के SP सुरेंद्र सिह भौरिया को फोन लगाया और सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए। विज ने एसपी को कहा कि वह अपने स्तर पर इस मामले में कार्रवाई कराएं।
जनता दरबार में पलवल से आए फौजी ने बताया कि उनकी जमीन पर कब्जे के मामले में पुलिस ने अब तक कार्रवाई नहीं की है। उसे मजबूरी में बार-बार बॉर्डर पर अपनी ड्यूटी छोड़ पलवल पुलिस के पास कार्रवाई के लिए आना पड़ रहा है। गृह मंत्री फौजी से बोले कि “यहां अनिल विज बैठा है, तुम्हारी लड़ाई लड़ने के लिए, तुम्हें चिंता करने की जरूरत नहीं”, इस बार में उन्होंने पलवल SP को फोन मिलाया।
कहा कि “फौजियों को कार्रवाई कराने के लिए बॉर्डर पर अपनी ड्यूटी छोड़ यहां आना पड़े यह ठीक नहीं है, आप इस मामले में पुलिस की मौजूदगी में जमीन की पैमाइश कराते हुए फौजी को इंसाफ दिलाएं”।
हिसार SP को कॉल कर SIT गठित करने के दिए निर्देश
हिसार से आए एक फरियादी ने गृह मंत्री अनिल विज को JCB बेचने के मामले में ठगी करने की शिकायत दी। गृह मंत्री ने फरियादी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए हिसार के पुलिस अधीक्षक को SIT गठित कर जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी है, उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए।