Welcome to Barwala Block (Hisar)

खाने-पीने के सामान में गंदगी मिलाने पर योगी सरकार सख्त, अब दुकानों पर मालिक-मैनेजर का लिखना होगा नाम

          

1600 आईफोन लूटे फिर ऑनलाइन और चोर बाजार में बेचे:सागर में एपल कंपनी के कंटेनर में लूट के आरोपी हरियाणा में छिपे;200 सेट बरामद

          

हिसार में 2 दिन बाद फिर एक्टिव होगा मानसून:3 दिन से नहीं हुई बारिश; 5 डिग्री तक बढ़ा तापमान, चरखी-दादरी सबसे गर्म

          

12 ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी:लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में लगाए गए 14 अतिरिक्त कोच; त्योहार के सीजन को लेकर फैसला

          

भिवानी में महिला 3 बेटियों के साथ गायब:भाई ने पुलिस को सूचना दी; परिवार को अनहोनी का डर

          

नारनौल में झाड़ियों से मिला नर कंकाल:रेलवे लाइन किनारे बिखरी मिली हडि्डयां, अलग पड़ी थी खोपड़ी

नारनौल में रेलवे लाइन के पास नांगल चौधरी फाटक के नजदीक एक फैक्ट्री के साथ गुरुवार की शाम को झाड़ियां में एक नर कंकाल मिला है। नर कंकाल मिलने की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी।

जिसके बाद राजकीय रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नर कंकाल को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। रेलवे पुलिस के अनुसार नर कंकाल कई टुकड़ों में बिखर गया था। उसकी पहचान केवल खोपड़ी मिलने से ही हुई है।

नारनौल में रेलवे लाइन किनारे मिला नर कंकाल।

राजकीय रेलवे पुलिस चौकी इंचार्ज सुशील कुमार ने बताया नारनौल से फुलेरा की और जाने वाली इंडियन रेलवे लाइन के किलोमीटर नंबर 56 के पीलर नंबर 11 और 12 के बीच बंसल फूड फैक्ट्री के नजदीक रेलवे लाइन के साथ लगती झाड़ियां में कई टुकड़ों में बिखरे हुए एक नर कंकाल के मिलने की सूचना मिली थी।

बिखरी पड़ी थी हडि्डयां

जिसके बाद वहां पर मौके पर हरियाणा पुलिस पहुंची, लेकिन रेलवे लाइन के पास कंकाल मिलने की वजह से उन्होंने जीआरपी को इसकी सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने नर कंकाल को अपने कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि नर कंकाल करीब 6 से 7 महीना पुराना हो सकता है। उसकी हड्डियां इधर-उधर बिखरी पड़ी थी। नर खोपड़ी के आधार पर ही यह कह सकते हैं कि यह नर कंकाल है।

Spread the love