Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में 3 महीने की गर्भवती महिला पर जुल्म:दहेज के लिए घर से निकाला; दूसरी बच्ची छीनी, पुलिसकर्मी दे रहा साथ

          

4 शुभ योग में गणेश चतुर्थी आज:गणपति स्थापना का सबसे अच्छा मुहूर्त सुबह 11.20 से, जानिए गणेश पुराण के अनुसार पूजन विधि

          

कंटेनर ने ट्रक को मारी टक्कर:दोनों वाहनों में आग लगी, मौके पर दमकल वाहन मौजूद, गणपति घाट पर हुआ हादसा

          

रोज खाएंगे एक सेब तो नहीं लगाने पड़ेंगे डॉक्टर के चक्कर, कई समस्याएं हो जाएंगी रफू चक्कर

          

विनेश और पूनिया कांग्रेस में हुए शामिल, विनेश फोगाट ने दी अपनी पहली प्रतिक्रिया

          

बरवाला में BA के छात्र पर हमला:बस स्टैंड पर कर रहा था बस का इंतजार, बर्फ तोड़ने वाले सुए से किया जख्मी

बस स्टैंड पर चार युवकों ने बस का इंतजार कर रहे बीए प्रथम वर्ष के छात्र को बर्फ तोड़ने वाले सुए से हमला कर घायल कर दिया गया। घायल छात्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले में इसमें छात्र के कंधे और पीठ पर गहरी चोट के निशान बन गए।

पुलिस ने छात्र की शिकायत पर एक नामजद आरोपी सहित तीन अन्य पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बरवाला के गांव गैबीपुर निवासी 20 वर्षीय छात्र सोनू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह हिसार में जाट कॉलेज में बीए फर्स्ट ईयर का छात्र है। शनिवार को अपने घर जाने के लिए बरवाला नया बस अड्डा पर बस का इंतजार कर रहा था।

बिना वजह झगड़ा

छात्र ने बताया कि इसी दौरान बोबुआ निवासी छात्र मंदीप व तीन अज्ञात व्यक्ति आए बिना वजह लड़ाई झगड़ा करने लगा। इस दौरान एक युवक ने बर्फ तोड़ने वाले सुए से सोनू पर हमला कर दिया। जिससे सोनू के कंधे और पीठ पर चोट के गहरे निशान आए। अन्य युवकों ने भी उसके साथ मारपीट की। भागने का प्रयास करने पर भी सोनू के साथ चारों युवकों ने मारपीट की।

शोर शराबा सुनकर मौके पर जमा हुए लोगों ने किसी तरह से बीच बचाव कराया, जिसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इसके बाद सोनू ने फोन कर अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी। जानकारी पाकर उसका चाचा सुंदर मौके पर पहुंचा और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

Spread the love