हिसार में कंवारी सरपंच हत्याकांड में SIT गठित:संजय दुहन को मारी गई थी 6 गोलियां; 2 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ

 हिसार जिले के गांव कंवारी में सरपंच संजय दुहन उर्फ नर सिंह की हत्या के मामले में जांच के लिए SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) बना दी गई है। एसपी मकसूद अहमद ने डीएसपी सदर रविंद्र सांगवान को एसआईटी का इंचार्ज बनाया है। इसमें सीआईए वन, सीआईए टू व स्पेशल स्टॉफ के इंचार्ज को शामिल किया है।

इसके अलावा सीआईए के एसआई जगबीर सिंह, स्पेशल स्टॉफ के एएसआई राजेश, सीआईए के हेड कांस्टेबल पवन कुमार भी SIT का हिस्सा हैं। दूसरी तरफ सरपंच की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा विभिन्न शहरों में दबिश दी गई है। हालांकि हत्या के दो दिन बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। पुलिस द्वारा तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे।

कंवारी गांव के सरपंच संजय दुहन को 6 गोलियां लगी थी।
कंवारी गांव के सरपंच संजय दुहन को 6 गोलियां लगी थी।

बता दें कि हिसार सरपंच एसोसिएशन के प्रधान एवं कंवारी गांव के सरपंच संजय दुहन की रविवार रात को गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। कंवारी गांव में बदमाशों ने दूहन को कार में ही 6 गोलियां मारी। इसके बाद बदमाश अपनी कार में सवार होकर फरार हो गए। संजय को उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार गांव के पूर्व सरपंच से चुनावी रंजिश में संजय की हत्या की गई है।

कंवारी के सरपंच संजय दूहन की रविवार रात को ताबड़तोड़ गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। - Dainik Bhaskar
कंवारी के सरपंच संजय दूहन की रविवार रात को ताबड़तोड़ गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस को कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का शक

पुलिस ने संजय के भाई की शिकायत पर तीन महिलाओं सहित 11 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था। हत्या का आरोप पूर्व सरपंच महावीर के बेटे करण व उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर लगाया गया है। घटना के बाद से वह सभी फरार हैं। पुलिस मामले को कांट्रेक्ट किलिंग से भी जोड़ कर देख रही है।

 

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved