Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में 3 महीने की गर्भवती महिला पर जुल्म:दहेज के लिए घर से निकाला; दूसरी बच्ची छीनी, पुलिसकर्मी दे रहा साथ

          

4 शुभ योग में गणेश चतुर्थी आज:गणपति स्थापना का सबसे अच्छा मुहूर्त सुबह 11.20 से, जानिए गणेश पुराण के अनुसार पूजन विधि

          

कंटेनर ने ट्रक को मारी टक्कर:दोनों वाहनों में आग लगी, मौके पर दमकल वाहन मौजूद, गणपति घाट पर हुआ हादसा

          

रोज खाएंगे एक सेब तो नहीं लगाने पड़ेंगे डॉक्टर के चक्कर, कई समस्याएं हो जाएंगी रफू चक्कर

          

विनेश और पूनिया कांग्रेस में हुए शामिल, विनेश फोगाट ने दी अपनी पहली प्रतिक्रिया

          

हिसार में दूसरे की जगह पेपर देने वाला गिरफ्तार:CET Group-D परीक्षा में दोस्त के स्थान पर बैठा था, फिंगर प्रिंट का मिलान नहीं

हिसार पुलिस ने CET Group -D की परीक्षा में अपनी जगह दूसरे को परीक्षा दिलाने के मामले में आरोपी हसनपुर जिला जींद निवासी प्रदीप को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी प्रदीप को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

थाना सिविल लाइन हिसार। - Dainik Bhaskar
थाना सिविल लाइन हिसार।

सहायक उप निरीक्षक अमित ने बताया कि 22 अक्टूबर 2023 को हरियाणा सरकार द्वारा संचालित CET group D की परीक्षा का आयोजन HAU के कैंपस स्कूल में हुआ था। जिसमें सेंटर सुपरिटेंडेंट सुनील कुमार के पास सूचना आई कि जींद के हसनपुर गांव के प्रदीप के बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट मिलान नहीं हो रहा। जिस पर उन्होंने पूछताछ की तो परीक्षार्थी प्रदीप की जगह पर खेड़ी जालाब निवासी गोपाल परीक्षा दे रहा था।

सेंटर सुपरिटेंडेंट की शिकायत पर उपरोक्त गोपाल के खिलाफ थाना सिविल लाइन केस दर्ज किया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोपाल को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस जांच में सामने आया कि उपरोक्त आरोपी प्रदीप और गोपाल आपस में दोस्त थे

Spread the love