Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में हत्या के मामले में दोषी पति को उम्रकैद:पत्नी के चरित्र पर करता था शक; पीट-पीटकर किया था मर्डर, यूपी निवासी

          

बरवाला में कॉलेज स्टूडेंट को ट्रक ने कुचला:मौत; घर आते समय हुआ हादसा, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

          

बरवाला क्षेत्र से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू

          

खेदड़ में कबाड़ी से 2 बाइक सवारों ने छीनी नकदी:कबाड़ देने के बहाने बुलाया, जेब से जबरदस्ती निकाले 4 हजार

          

बरवाला में सड़क हादसे में बाइक सवार जख्मी:रात को कंपनी से जा रहा था घर, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

          

CIA ने दबोचे दो झपटमार:सुनसान जगहों पर बुजुर्ग व महिलाओं को बनाते थे निशाना; चोरी की बाइक-मोबाइल बरामद

फतेहाबाद में सीआईए पुलिस टीम ने बाइक चोरी करने व महंगे मोबाइल छीना झपटी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसे छीने गए मोबाइल व कुरुक्षेत्र से चोरीशुदा बाइक भी बरामद की है। दोनों को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान उनसे अन्य वारदातों बारे भी पूछा जाएगा।

फतेहाबाद पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। - Dainik Bhaskar

फतेहाबाद पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।

थाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान जींद के धमतान साहिब निवासी 23 वर्षीय दिलबाग और बिट्टू के तौर पर हुई है। दोनों योजना बनाकर वारदातों को अंजाम देते थे। अकेले जा रहे महिलाओं व बुजुर्गों पर पीछे से बाइक पर आकर मोबाइल व अन्य महंगा सामान छीन लेते थे।

एसएचओ ने बताया कि आरोपी पहले कैंची चौक, चंडीगढ़ रोड व दमकौरा रोड जैसे क्षेत्रों में घूमकर रैकी करते थे, जैसे ही कोई अकेला इंसान दिखता तो उसके पीछे जाकर वारदात को अंजाम देते थे। उन्होंने बताया कि फिलहाल दोनों ने बताया है कि वे कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद व फतेहाबाद जिलों में बाइक चोरी, स्नेचिंग आदि घटनाएं कर रहे थे। दोनों से कुरुक्षेत्र जिले से चोरी एक बाइक व कुछ मोबाइल बरामद किए हैं।

Spread the love

Better when you’re a Member