हिसार में झोलाछाप डॉक्टर ने बचाई जान:टक्कर लगने से घायल हुआ था युवक; एंबुलेंस में नहीं मिली कोई सुविधा

एंबुलेंस में घायल को ले जा रहे परिजन। इसमें सुविधाओं की पोल खोलते हुए घायल का भाई अमरजीत। - Dainik Bhaskar
एंबुलेंस में घायल को ले जा रहे परिजन। इसमें सुविधाओं की पोल खोलते हुए घायल का भाई अमरजीत।

हरियाणा के हिसार के बरवाला क्षेत्र में सोमवार को दुल्हेंडी के दिन अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हाे गया। परिवार ने उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस बुलाई तो उसमें कोई सुविधा नहीं थी। एक झोला छाप डॉक्टर की मदद से घायल को किसी तरह अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।

वहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हिसार रेफर कर दिया। घायल के भाई ने एंबुलेंस में एक वीडियो भी बनाई, जिसमें वह सरकारी स्वास्थ्य सुविधा की पोल खोल रहा है।

अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में लाया गया घायल।
अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में लाया गया घायल।

गांव सरसौद के अमरजीत ने बताया कि उसके चाचा का लड़का दिनेश रोहज (28) सोमवार को गांव से बरवाला के लिए जा रहा था।  हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस को फोन किया। घायल का पूरा शरीर खून से लथपथ था। मौके पर एंबुलेंस पहुंची तो उसमें कोई सुविधा या स्टाफ नहीं था।

घायल दिनेश की हालत देखकर परिवार ने गांव से ही एक झोलाछाप डॉक्टर को बुलाया और उसे इंजेक्शन व दवा दिलाई। परिवार इसको एंबुलेंस में साथ लेकर घायल को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचा। इस बीच अमरजीत ने एंबुलेंस में एक लाइव वीडियो भी बनाई। एंबुलेंस में घायल दिनेश खून से लथपथ है और एक युवक उसकी देखभाल करता हुआ नजर आ रहा है।

जानकारी देते हुए घायल का भाई अमरजीत।
जानकारी देते हुए घायल का भाई अमरजीत।

अमरजीत ने वायरल वीडियो में सरकार की नाकामी और एंबुलेंस में सुविधा न होने का दुखड़ा सुनाया। । युवक ने कहा कि ये एंबुलेंस सरकारी है और बरवाला के आसपास में जितनी भी जगह ऐसी कोई घटना होती है, सुविधा नहीं होती है। न तो कोई एंबुलेंस के अंदर ऑक्सीजन की सुविधा है और न ही कोई स्टाफ मौजूद है।

वह बता रहा है कि उसके चाचा के लड़के को सिर में गंभीर चोट लगी है। गांव के झोलाछाप डॉक्टर को साथ लेकर उसका प्राथमिक इलाज करवाना पड़ रहा है। वह पूर्व गृह मंत्री अनिल विज से गुहार लगा रहा है कि एंबुलेंस में सुविधाओं को लेकर कुछ करें।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved