हिसार में युवक से मारपीट:बाइक पर सवार होकर लौट रहा था गांव, रंग लगाने का विरोध; 19 हजार छीनकर भागे
घायल युवक देशराज के भाई भान ने बताया कि उसका भाई देशराज शादीशुदा है। उसके तीन बच्चे हैं और वह शादियों में वेटर का काम करता है। सोमवार देर शाम देशराज बाइक पर मोठ गांव गया था और वहां से 19 हजार रुपए लेकर घर वापस लौट रहा था। जब वह गांव के नजदीक पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल डलवाकर घर आने लगा तो रास्ते में अनाज मंडी के पास परिवार के तीन युवक खड़े मिले। जिन्होंने बाइक को रुकवाया और रंग लगाने लगे।
रंग लगाने का विरोध करने पर मारपीट
रंग लगाने का विरोध करने पर तीनों युवक गुस्से में आ गए और अपने साथियों के साथ देशराज पर हमला कर दिया। हमलावरों ने लाठी डंडों से भाई को चोटे मारी। सिर में चोट लगने भाई बेहोश हो गया हमलावर उसकी जेब से नकदी निकाल कर भाग गए।
घायल के भाई भान सिंह ने बताया कि हमला करने वालों में तीन परिवार के सदस्य सहित कुल 6 हमलावर थे। राहगीरों ने परिवार को देशराज के घायल होने की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर देशराज को हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हिसार के नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। फिलहाल मामले की सूचना नारनौंद पुलिस को दे दी गई है।