टोहाना में दिन दहाडे़ लाखों की चोरी:दोपहर के समय घर से बाहर गए थे पति-पत्नी, सोने चांदी के जेवर चुराकर फरार

लाखों रुपए के गहने व नकदी चोरी कर ली। घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें तीन संदिग्ध युवक एक बाइक पर सवार होकर गांव में घर के पास आकर रुकते हैं। पुलिस को मामले की शिकायत दी गई, जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 380, 454 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

सीसीटीवी में कैद हुए चोर।
सीसीटीवी में कैद हुए चोर।

दो घंटे के लिए घर से बाहर गया था दंपत्ति

पुलिस को दी शिकायत में ठरवा निवासी भगवान दास ने बताया कि कल दोपहर को लगभग सवा एक बजे वह और उसकी पत्नी किसी काम से घर से बाहर चले गए थे। दोपहर बाद करीब पौने चार बजे उसकी पत्नी भगवानी देवी घर पहुंची तो देखा कि घर के ताले टूटे पड़े थे और सामान बिखरा हुआ था। जिसके बाद भगवानदास भी अपने घर पहुंच गया। उन्होंने घर का सामान चेक किया ताे पता चला कि चोर 13 तोले सोने के गहने, 25 तोले चांदी व 10 हजार रुपए चोरी कर फरार हो गए।

बाइक पर सवार होकरआए चोर

वहीं उन्होंने अपने स्तर पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पाया कि करीब ढाई बजे एक बाइक पर तीन संदिग्ध युवक गांव में आते दिखते हैं और वे चौक में नीम के पेड़ के नीचे बाइक रोक देते हैं। इनमें से एक युवक वहीं बाइक के पास रुकता है और दो युवक भगवान दास के घर चले जाते हैं। 20-25 मिनट बाद दोनों वापस आते हैं और तीनों फरार हो जाते हैं।

 

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved