मैहड़ा गांव में शराब ठेके में पेट्रोल डाल लगाई आग:कैश सहित काफी सामान जला; सेल्समैन के सामने वारदात, केस दर्ज
मैहड़ा गांव में शराब उप ठेके में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का मामला सामने आया है। आग से वहां रखा काफी सामान जल गया है। शराब ठेके पर कार्यरत सेल्समैन ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। झोझू कलां थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में यूपी निवासी सेल्समैन अवधेश ने बताया कि वह बीते करीब 6-7 महीने से मैहड़ा उप शराब ठेके पर बतौर सेल्समैन काम करता है। बीती रात वह शराब ठेके पर बैठा था। उसी दौरान एक मैहड़ा निवासी व्यक्ति व उसके साथ दो-तीन और व्यक्ति मौजूद थे जो शराब ठेके पर पहुंचे। मैहड़ा निवासी उक्त व्यक्ति के हाथ में एक प्लास्टिक की बोतल थी उसने वहां आते ही बोतल से ढक्कन खोलकर पेट्रोल खिड़की से अंदर उड़ेल दिया और आग लगा दी।
उसने बताया कि आग से शराब ठेके में रखा डी- फ्रीज, इन्वर्टर, बैट्री,शराब व बीयर की बोतलों सहित करीब 14- 15 हजार रुपए का कैश आदि जल गए। उसने पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है जिसके आधार पर पुलिस ने एक नामजद व अन्य के खिलाफ संबधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।