फतेहाबाद में पानी डालते ही कार में आग लगी:4 युवक बाल-बल बचे, हिसार से आ रहे थे, सिरसा के रहने वाले

फतेहाबाद में सोमवार दोपहर को हिसार से आ रही एक गाड़ी में शहर के हांसपुर कट के पास अचानक आग लग गई। चालक बाहर आया और पानी फेंका तो एकाएक आग पकड़ गई। गाड़ी में सवार तीनों युवक बाहर निकले और जान बचाई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बाद में दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी।

आग लगने से जली कार। - Dainik Bhaskarआग लगने से जली कार।

जानकारी के अनुसार सिरसा निवासी विकास अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ सोमवार सुबह किसी काम के लिए अपनी गाड़ी रैनो डस्टर लेकर हिसार गए थे। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर 4:40 बजे के करीब वे फतेहाबाद के हांसपुर कट से गुजरने लगे तो गाड़ी में एकाएक धुआं निकलना शुरू हो गया।

चालक बाहर आया और पास के होटल से पानी लेकर अंदर मारा। लेकिन इस दौरान कार ने एकाएक आग पकड़ ली। अंदर बैठे तीनों युवक बाहर आए। देखते-ही देखते आग भड़क गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved