Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में हत्या के मामले में दोषी पति को उम्रकैद:पत्नी के चरित्र पर करता था शक; पीट-पीटकर किया था मर्डर, यूपी निवासी

          

बरवाला में कॉलेज स्टूडेंट को ट्रक ने कुचला:मौत; घर आते समय हुआ हादसा, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

          

बरवाला क्षेत्र से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू

          

खेदड़ में कबाड़ी से 2 बाइक सवारों ने छीनी नकदी:कबाड़ देने के बहाने बुलाया, जेब से जबरदस्ती निकाले 4 हजार

          

बरवाला में सड़क हादसे में बाइक सवार जख्मी:रात को कंपनी से जा रहा था घर, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

          

फतेहाबाद में पकड़ा बैलों से भरा ट्रक:ठूस कर भरे गए 13 गोवश को मुक्त कराया; यूपी ले जाने की थी तैयारी

गौरक्षा दल ने फतेहाबाद के जाखल में बैलों से भरे एक ट्रक को देर रात्रि पकड़ा। बैलों को ट्रक में ठूस ठूस कर भरा गया था और उन्हें पंजाब से यूपी ले जाया जा रहा था। दल ने पुलिस के सहयोग से ट्रक चालक को काबू किया है। जिसने बताया कि बैलों को लदवाने वाला शख्स पीछे-पीछे बाइक पर आ रहा था, हालांकि उसका अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मामले में छानबीन करती पुलिस और ट्रक से बरामद किए गए बैल। - Dainik Bhaskar

गौ रक्षा दल के जोन प्रभारी राजेंद्र सिंह काला ने बताया कि उन्हें दो-तीन दिन से लगातार सूचना मिल रही थी कि पंजाब के मानसा जिले के बुढलाडा क्षेत्र के गांवों से गौवंश को भरकर यूपी ले जाया जाना है और इसके लिए ट्रक आए हुए हैं।

नाकाबंदी कर ट्रक को रुकवाया

रात को 9 बजे उन्हें पंजाब की टीम से सूचना मिली कि एक ट्रक में बैलों को भरकर ले जाया जा रहा है और पंजाब की टीम पीछे लगी हुई है। जिस पर उनकी टीम ने जाखल पुलिस को सूचित किया और जाखल में पुलिस के साथ नाकाबंदी कर ट्रक को रुकवाया। ट्रक को तिरपाल से ढका था और अंदर बेरहमी से ठूस ठूसकर बैलों को भरा गया था, जिससे उनकी हालत खराब हो रही थी।

उधर पंजाब गौरक्षा दल के सदस्यों ने बताया कि दो-तीन दिन से गांवों से गौवंश तस्करी की सूचनाएं मिल रही थी, लेकिन उनकी निगरानी के चलते गौ तस्कर कामयाब नहीं हो रहे थे। आज जैसे ही उन्हें ट्रक के निकलने की जानकारी मिली तो वे उसके पीछे लग गए और हरियाणा की टीम को सूचित कर दिया। दोनों टीमों के प्रयास से ट्रक को जाखल में रोक लिया गया।

Spread the love

Better when you’re a Member