उकलाना में पुलिस टीम को पीटा : डायल-112 गाड़ी भी तोड़ी
उकलाना में झगड़ा छुड़ाने पहुंचे पुलिस की डायल 112 वैन के कर्मचारियों से शराबी बाप-बेटे ने मारपीट की। झगड़ा बढ़ने पर सरकारी गाड़ी भी तोड़ दी। यही नहीं, पुलिस कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पुलिस वालों ने थाने पहुंचकर बाप-बेटे के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है।
डायल 112 वैन पर तैनात पुलिसकर्मी साहिब राम ने बताया बताया कि वह टीम का इंचार्ज है। गुरुवार रात को करीब 11.47 बजे उन्हें एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने राजकुमार नाम बताया। उसने झगड़े की शिकायत की थी।
शराब के नशे में बाप-बेटा झगड़ रहे थे
साहिब राम ने कहा कि इसके बाद वह टीम के साथ उकलाना मंडी की दुर्गा कॉलोनी में चले गए। उनके साथ सिपाही सुनील कुमार और एसपीओ सुरेश कुमार भी थे। जब वे वहां पहुंचे तो कॉल करने वाला राजकुमार ओर उसका बेटा मोहित शराब के नशे में थे। वे पुत्रवधू के घर से जाने को लेकर झगड़ा कर रहे थे।
पुलिस ने रोका तो मारपीट करने लगे
मैंने व मेरे स्टाफ ने इन दोनों को झगड़ा करने से रोका तो दोनों ने पुलिसकर्मियों के साथ ही मारपीट शुरू कर दी। जान से मारने की धमकी दी। साहिब राम ने कहा कि झगड़ा बढ़ने पर आरोपी राजकुमार ने उनकी सरकारी गाड़ी से तोड़फोड़ की। जिससे बाईं तरफ का पिछला शीशा टूट गया।
थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई
इसके बाद उन्होंने थाने आकर राजकुमार और उसके बेटे मोहित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने बेटे मोहित को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पिता राजकुमार अभी फरार है।