Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में 3 महीने की गर्भवती महिला पर जुल्म:दहेज के लिए घर से निकाला; दूसरी बच्ची छीनी, पुलिसकर्मी दे रहा साथ

          

4 शुभ योग में गणेश चतुर्थी आज:गणपति स्थापना का सबसे अच्छा मुहूर्त सुबह 11.20 से, जानिए गणेश पुराण के अनुसार पूजन विधि

          

कंटेनर ने ट्रक को मारी टक्कर:दोनों वाहनों में आग लगी, मौके पर दमकल वाहन मौजूद, गणपति घाट पर हुआ हादसा

          

रोज खाएंगे एक सेब तो नहीं लगाने पड़ेंगे डॉक्टर के चक्कर, कई समस्याएं हो जाएंगी रफू चक्कर

          

विनेश और पूनिया कांग्रेस में हुए शामिल, विनेश फोगाट ने दी अपनी पहली प्रतिक्रिया

          

चैनत मसूदपुर में किसानों ने रुकवाया नाले का निर्माण:बोले- ठेकेदार घटिया सामग्री का कर रहा प्रयोग

हिसार के गांव चैनत मसूदपुर में खेतों की सिंचाई के लिए बनाए जा नहरी पानी के नाले के निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। किसानों ने रविवार को इसको लेकर रोष जताया और नाले के निर्माण के काम को रुकवा दिया। किसानों ने कहा कि काम में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और आंदोलन की चेतावनी दी।

नाले में लगाई जा रही ईंटों को किसानों ने कच्चा व घटिया किस्म की बताया है।
नाले में लगाई जा रही ईंटों को किसानों ने कच्चा व घटिया किस्म की बताया है।

बरवाला क्षेत्र में गांव चैनत से मसूदपुर के खेतों में नहरी पानी पहुंचाने के लिए पक्के नाले का निर्माण किया जा रहा है। यह चार किलोमीटर लंबा है। रविवार को किसान मौके पर पहुंचे और इसके काम को रूकवा दिया। किसानों ने नाले में लगाने के लिए पहुंची ईंटों व अन्य सामग्री को घटिया व कच्चा बताया।

नाला निर्माण में किसानों ने घटिया सामग्री का इस्तेमाल के आरोप लगाए हैं।
नाला निर्माण में किसानों ने घटिया सामग्री का इस्तेमाल के आरोप लगाए हैं।

किसान पाला राम चैनत, प्रकाश चैनत , बलजीत चैनत, सूबे सिंह, जिले सिंह, मनीष, चन्द्र मसूदपुर, प्रदीप मसूदपुर ने बताया कि जब उन्हें जानकारी मिली ठेकेदार नाले के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग कर रहा है तो वह खेतों में पहुंचे। इसकी एक वीडियो भी बनाई है, जो हमने सोशल मीडिया पर वायरल की है।

नाला बनाने के लिए रखी गई ईंट।
नाला बनाने के लिए रखी गई ईंट।

Spread the love