Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में हत्या के मामले में दोषी पति को उम्रकैद:पत्नी के चरित्र पर करता था शक; पीट-पीटकर किया था मर्डर, यूपी निवासी

          

बरवाला में कॉलेज स्टूडेंट को ट्रक ने कुचला:मौत; घर आते समय हुआ हादसा, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

          

बरवाला क्षेत्र से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू

          

खेदड़ में कबाड़ी से 2 बाइक सवारों ने छीनी नकदी:कबाड़ देने के बहाने बुलाया, जेब से जबरदस्ती निकाले 4 हजार

          

बरवाला में सड़क हादसे में बाइक सवार जख्मी:रात को कंपनी से जा रहा था घर, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

          

सरकारी अस्पताल में सड़ी लाश:डेडबॉडी में पड़े कीड़े; पत्नी-बच्चे अंतिम दर्शन तक नहीं कर सके, सीधे संस्कार करना पड़ा

सफीदों के अस्पताल में शव के साथ परिजन। - Dainik Bhaskar
सफीदों के अस्पताल में शव के साथ परिजन।

हरियाणा के जींद के सफीदों के नागरिक अस्पताल में शवगृह (मॉर्च्युरी) का फ्रीजर खराब होने से डेड बॉडी खराब हो गई। डेडबॉडी फटकर बदबू मारने लगी और उसमें कीड़े पड़ गए। इसका खुलासा रविवार को तब हुआ जब परिवार के लोग पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचे। फ्रीजर खुला तो उसमे से भयंकर बदबू आई। शव को देखा तो मृतक के मुंह से कीड़े निकलते दिखे। लोगों ने इस पर रोष जताया है।

जानकारी के अनुसार गांव रत्ताखेड़ा निवासी जसमेर कई महीनों से अपने परिवार के साथ निकटवर्ती गांव खेड़ा खेमावती में रहने लगा था। उसने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सफीदों के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया था। शनिवार को पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया था। अस्पताल प्रशासन द्वारा रविवार को पोस्टमॉर्टम किए जाने की बात कहीं गई थी।

 

परिजनों ने बताया कि शव की हालत इतनी खराब है कि मृतक की पत्नी, बच्चे व परिजन भी उसके अंतिम दर्शन तक नहीं कर पाए। शव को सीधे श्मशान घाट ले जाकर उसका अंतिम संस्कार करना पड़ा।

मामले में जानकारी देते हुए परिजन।
मामले में जानकारी देते हुए परिजन।

कई जगह से खराब हो चुकी थी डेडबॉडी
रविवार सुबह काफी तादाद में ग्रामीण व परिवार के लोग शव का पोस्टमॉर्टम करवाने सफीदों के सिविल अस्पताल पहुंचे। अस्पताल प्रशासन पोस्टमॉर्टम के लिए शवगृह में पहुंचे और शव को फ्रीज से बाहर निकाला तो उसमें से भयंकर बदबू उठी और डेडबॉडी कई स्थानों से खराब हो गई थी। परिजन भी जब अंदर गए तो पाया कि डेडबॉडी कई स्थानों से फूली व खराब हुई पड़ी थी। शव में से भयंकर बदबू आ रही थी और मुंह में से कीड़े निकल रहे थे।

परिजन बोले- अस्पताल प्रशासन ने कोई जानकारी नहीं दी
परिजनों का आरोप था कि अस्पताल प्रशासन की वजह से जसमेर के शव की यह दुर्गति हुई है। अस्पताल प्रशासन ने एक बार भी उन्हें यह नहीं बताया कि अस्पताल के फ्रीजर खराब हैं। अगर अस्पताल प्रशासन पहले बता देता तो वे कोई डीप फ्रिज या बर्फ का इंतजाम करते।

एसएमअे ने कहा- ज्यादा डेडबॉडी आ गई थी
इस मामले में नागरिक अस्पताल में एसएमओ जेपी चहल का कहना है कि 4 में से 3 फ्रीजर कल ही खराब हो गए थे। केवल एक ही फ्रीजर काम कर रहा था। कल तीन डैडबॉडी आ गई थी, जिसकी वजह से ऐसा हादसा हुआ है। उन्होंने पुलिस व परिजनों को बर्फ इत्यादि लगाने के बोला था, लेकिन उन्होंने लगाई नहीं होगी।

Spread the love

Better when you’re a Member