Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में हत्या के मामले में दोषी पति को उम्रकैद:पत्नी के चरित्र पर करता था शक; पीट-पीटकर किया था मर्डर, यूपी निवासी

          

बरवाला में कॉलेज स्टूडेंट को ट्रक ने कुचला:मौत; घर आते समय हुआ हादसा, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

          

बरवाला क्षेत्र से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू

          

खेदड़ में कबाड़ी से 2 बाइक सवारों ने छीनी नकदी:कबाड़ देने के बहाने बुलाया, जेब से जबरदस्ती निकाले 4 हजार

          

बरवाला में सड़क हादसे में बाइक सवार जख्मी:रात को कंपनी से जा रहा था घर, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

          

व्हाट्सएप कॉल करके खुद को CIA स्टाफ बताया, कहा- आपका बेटा शक के दायरे में है; पिता से 20 हजार ठगे

हरियाणा में पुलिस को डर दिखाकर लोगों से ठगी के मामले कम नहीं हो रहे हैं। मामला फतेहाबाद का है कि जहां पिता का आरोप है कि 25 जनवरी 2024 को सुबह 10 बजे वाट्सअप कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह सीआईए स्टाफ से बोल रहा है। आपका लड़का शक के दायरे में है, 50 हजार रुपये दे दोगे तो छोड़ देंगे।

introduced himself as CIA staff on WhatsApp call in fatehabad, saying- Your son is under suspicion
फतेहाबाद पुलिस – फोटो : संवाद

फतेहाबाद के गांव मताना निवासी युवक को वाट्सअप कॉल करके खुद को सीआईए स्टाफ बताया और बेटे को छोड़ने के नाम पर 50 हजार रुपये मांगे। घबराए युवक ने 20 हजार रुपये गूगल पे कर दिए। लेकिन बाद में पता चला कि उसके साथ फर्जीवाड़ा हुआ है। मामले में शहर पुलिस को शिकायत दी गई है। शहर पुलिस ने गांव मताना निवासी सुनील कुमार की शिकायत पर धोखाधड़ी व गबन के आरोप में मामला दर्ज किया है।

मामले के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में गांव मताना निवासी सुनील ने बताया कि वह गांव बीघड़ में दूध की डेयरी करता है। उसका बेटा हिसार में सीएस की तैयारी कर रहा है। आरोप है कि 25 जनवरी 2024 को सुबह 10 बजे वाट्सअप कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह सीआईए स्टाफ से बोल रहा है। आपका लड़का शक के दायरे में है, कुछ लड़कों के साथ पकड़ा गया है। लड़का पढ़ने वाला है। कुछ देर में डीएसपी मीडिया को लेकर आ रहे है। आपका लड़का जेल चला जाएगा और बदनामी होगी। अगर 50 हजार रुपये दे दोगे तो छोड़ देंगे। इसके चलते वह घबरा गया और दिए गए नंबर से 20 हजार रुपये फोन पे कर दिए। जब वह 30 हजार रुपये डलवाने लगा तो इतनी देर में बेटे का फोन आ गया और उसने कहा कि वह एकेडमी में पढ़ाई कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Spread the love

Better when you’re a Member