Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में हत्या के मामले में दोषी पति को उम्रकैद:पत्नी के चरित्र पर करता था शक; पीट-पीटकर किया था मर्डर, यूपी निवासी

          

बरवाला में कॉलेज स्टूडेंट को ट्रक ने कुचला:मौत; घर आते समय हुआ हादसा, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

          

बरवाला क्षेत्र से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू

          

खेदड़ में कबाड़ी से 2 बाइक सवारों ने छीनी नकदी:कबाड़ देने के बहाने बुलाया, जेब से जबरदस्ती निकाले 4 हजार

          

बरवाला में सड़क हादसे में बाइक सवार जख्मी:रात को कंपनी से जा रहा था घर, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

          

नारनौंद में बुलेट बाइक का 40 हजार का चालान:साइलेंसर मोडिफाई करा पटाखे बजा रहा था ड्राइवर; पुलिस ने गाड़ी जब्त की

हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद में ट्रैफिक पुलिस द्वारा बुलेट बाइक से पटाखे बजाने वालों और ब्लैक फिल्म वाली गाड़ियों पर विशेष नजर बनाए हुए है। इसी कड़ी में नारनौंद ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक बुलेट बाइक को पटाखे बजाने पर कंपाउंड किया गया है और उसका 40 हजार रुपए का चालान भी काटा गया है। नारनौंद ट्रैफिक इंचार्ज रामनिवास ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

नारनौंद पुलिस के ट्रैफिक इंचार्ज रामनिवास ने पुलिस टीम के साथ खांडा मोड पर नाका लगाकर पटाखे बजाने वाली बुलेट बाइकों और ब्लैक फिल्म वाली गाड़ियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर चालान काटे। इसी कड़ी में आज एक बुलेट बाइक चालक को चेकिंग के लिए रकवाया। पुलिस ने बाइक को स्टार्ट कर पटाखे चेक किए तो बाइक लगातार पटाखे छोड़ रहा था।

पुलिस ने बाइक चालक से बाइक के कागजात मांगे तो वह कोई कागजात भी पेश नहीं कर पाया। जिसके चलते पुलिस ने बाइक को इंपाउंड कर दिया और उसका 40 हजार रुपए का चालान भी काट दिया। ट्रैफिक इंचार्ज रामनिवास ने बताया कि बुलेट बाइक से पटाखे बजाने वालों और ब्लैक फिल्म गाड़ियों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि आमजन को कोई परेशानी न हो।

Spread the love

Better when you’re a Member