छात्रा ने 10वीं में लिए 498 अंक:सरकारी स्कूल में पढ़ती है; जज बनना चाहती है कुसुम, गांव में निकला विजय जुलूस

हिसार जिले के गांव बडछप्पर स्थित राजकीय उच्च विद्यालय स्कूल में पढ़ने वाली दसवीं कक्षा की छात्रा कुसुम ने 500 में से 498 अंक लेकर कीर्तिमान स्थापित किया है। सोमवार को ग्रामीणों द्वारा स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन करके छात्रा कुसुम व अन्य छात्रों को सम्मानित किया गया। मेधावी छात्र-छात्राओं को खुली गाड़ी में बैठाकर पूरे गांव में विजय जुलूस निकाला गया।

स्कूल में कुसुम को सम्मानित करते हुए।
स्कूल में कुसुम को सम्मानित करते हुए।

गांव बडछप्पर के सरपंच रणधीर सिंह ने बताया कि गांव की बेटी कसुम ने 99.6 प्रतिशत अंक लेकर अपने माता-पिता, स्कूल व गांव के साथ-साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सोमवार की दोपहर को स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन कर छात्रा कुसुम को पूरे गांव की तरफ से सम्मानित किया गया है। गांव के सरपंच रणधीर भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

कुसुम ने बताया कि आगे चलकर वह जज बनना चाहती है और जज बनकर लोगों को न्याय दिलाने का काम करेगी। उसने बताया कि इसके लिए वह अभी से तैयारी शुरू करेगी। पढ़ाई के शेड्यूल के बारे में बताया कि स्कूल में अध्यापक जो पढ़ाते उसे घर आकर रिवाइज करती थी। शाम को चार से पांच घंटे पढ़ाई करती थी। स्कूल में गणित, साइंस और अन्य विषयों के शिक्षकों ने इस तरह पढ़ाया कि ट्यूशन लेने की जरूरत नहीं पड़ी।

गांव में विजय जुलूस निकालती हुई छात्राएं।
गांव में विजय जुलूस निकालती हुई छात्राएं।

मां उर्मिला गृहणी है। छोटा भाई लक्ष्य सातवीं कक्षा में पढ़ता है। स्कूल के हेड मास्टर जयबीर रांगी ने बताया कि स्कूल में दसवीं कक्षा में कुल 26 छात्र थे। जिनमें से आठ छात्रों ने मेरिट में अपना स्थान प्राप्त किया है। वही उनके स्कूल की छात्रा कुसुम ने 500 में से 498 अंक लेकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

related news

  • merablock.com@gmail.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved
Coming Soon