Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में हत्या के मामले में दोषी पति को उम्रकैद:पत्नी के चरित्र पर करता था शक; पीट-पीटकर किया था मर्डर, यूपी निवासी

          

बरवाला में कॉलेज स्टूडेंट को ट्रक ने कुचला:मौत; घर आते समय हुआ हादसा, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

          

बरवाला क्षेत्र से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू

          

खेदड़ में कबाड़ी से 2 बाइक सवारों ने छीनी नकदी:कबाड़ देने के बहाने बुलाया, जेब से जबरदस्ती निकाले 4 हजार

          

बरवाला में सड़क हादसे में बाइक सवार जख्मी:रात को कंपनी से जा रहा था घर, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

          

बेटे की कस्सी से काटकर हत्या:शराब पीने के दौरान पिता से हुआ झगड़ा, सोते हुए वार किए, शव छोड़कर भागा

सिरसा में चारपाई पर पड़ा शव। - Dainik Bhaskar

सिरसा में गुरुवार रात पिता ने अपने बेटे की कस्सी मारकर हत्या कर दी। दोनों का शराब पीने के दौरान विवाद हुआ था। शुक्रवार सुबह युवक का शव चारपाई पर खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मृतक की पहचान बड़ागुढ़ा निवासी संदीप कुमार (30) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, संदीप मजूदरी करता था। उसे शराब पीने की लत थी। उसके शराब पीने की आदत की वजह से संदीप की पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। वह घर पर अपने पिता लालचंद के साथ रहता था। ​​​​ लालचंद भी अपनी पत्नी से झगड़ा करता था। इसीलिए संदीप की मां भी अलग रहती थी।

घर पर विलाप करती महिलाएं।
घर पर विलाप करती महिलाएं।

गांव के व्यक्ति ने घर में शव देखा
गुरुवार रात को शराब के नशे में संदीप का अपने पिता लालचंद से झगड़ा हो गया। देर रात जब संदीप सोया हुआ था तो लालचंद ने कस्सी से संदीप पर एक के बाद एक वार किए। संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद लालचंद घर से फरार हो गया।

शुक्रवार सुबह गांव का एक व्यक्ति किसी काम से लालचंद के घर पहुंचा। वहां चारपाई पर संदीप का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। उसे घर में जाकर लालचंद को आवाज लगाई, लेकिन वह घर से भाग चुका था। इसके बाद लालचंद के घर पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

संदीप की हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व मौजूद ग्रामीण।
संदीप की हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व मौजूद ग्रामीण।

परिवार के बयान दर्ज करेगी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि हत्या में लालचंद शामिल है या नहीं। मृतक के रिश्तेदारों का बयान दर्ज करके हत्या का केस दर्ज किया जाएगा।

Spread the love

Better when you’re a Member