Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में हत्या के मामले में दोषी पति को उम्रकैद:पत्नी के चरित्र पर करता था शक; पीट-पीटकर किया था मर्डर, यूपी निवासी

          

बरवाला में कॉलेज स्टूडेंट को ट्रक ने कुचला:मौत; घर आते समय हुआ हादसा, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

          

बरवाला क्षेत्र से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू

          

खेदड़ में कबाड़ी से 2 बाइक सवारों ने छीनी नकदी:कबाड़ देने के बहाने बुलाया, जेब से जबरदस्ती निकाले 4 हजार

          

बरवाला में सड़क हादसे में बाइक सवार जख्मी:रात को कंपनी से जा रहा था घर, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

          

बाडोपट्टी टोल प्लाजा पर किसानों का धरना-प्रदर्शन:कर्मियों पर गुंडागर्दी व तंग करने के आरोप; एक लाइन कई घंटे रही बंद

हिसार में टोल प्लाजा पर धरना दे रहे किसान। - Dainik Bhaskar
हिसार में टोल प्लाजा पर धरना दे रहे किसान।

हरियाणा के हिसार में किसानों ने सोमवार को बाडोपट्टी टोल प्लाजा पर धरना दिया। किसान नेताओं ने कहा कि किसान यूनियन के आईकार्ड दिखाने के बाद टोल कर्मचारी उनको परेशान कर रहे हैं। किसानों का धरना यहां कई घंटे तक चला और किसान तभी यहां से उठे, जबकि टोल प्लाजा के मैनेजर ने किसानों के बीच बाकर माफी मांगी।

हिसार में बाडोपट्टी टोल प्लाजा ​​​​​​​पर सोमवार को विभिन्न किसान संगठनों ने संयुक्त मीटिंग की। टोल प्लाजा कमेटी के प्रधान श्रद्धानंद राजली ने बताया कि किसान कार्ड होने के बावजूद टोल प्लाजा पर किसानों को बेवजह परेशान और तंग किया जा रहा है। यहां पर चर्चा की गई कि किसान संगठन से जुड़े किसी भी साथी को किसी भी टोल प्लाजा पर परेशानी न आऐ। इसके लिए किसानों ने एकता प्रदर्शित की है।

टोल पर अपनी बात रखते हुए किसान नेता।
टोल पर अपनी बात रखते हुए किसान नेता।

उन्होंने कहा कि टोल कर्मचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं तो उनके खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। किसानों ने टोल की एक लाइन को पूरी तरह से बंद कर दिया। किसानों ने टोल वसूली के विरोध में जमकर नारेबाजी की। कहा कि जब तक उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

टोल पर किसानों के धरने की सूचना पर पहुंची पुलिस।
टोल पर किसानों के धरने की सूचना पर पहुंची पुलिस।

किसान पंचायत में सर्वसम्मति से फैसला हुआ कि टोल कर्मचारियों की गुंडागर्दी व बदतमीजी के लिए टोल प्लाजा कर्मचारी पंचायत में आकर अपना पक्ष रखें। उसके बाद मोर्चा अगला फैसला लेगा। इसके बाद टोल प्लाजा के मैनेजर व जीएम पंचायत में आए। मोर्चा के नेताओं ने अपनी समस्याओं रखी। टोल प्लाजा के कर्मचारियों की तरफ से हो रही गुंडागर्दी व बदतमीजी के लिए जीएम ने माफी मांगी और आगे से ऐसी कोई परेशानी नहीं होगी, ये आश्वासन दिया।

किसानों को संबोधित करते हुए किसान नेता।
किसानों को संबोधित करते हुए किसान नेता।

मोर्चा के नेताओं ने कहा की बाडोपट्टी टोल, बद्दोवाला टोल और चौधरीवास टोल एक ही कम्पनी के हैं। एक ही इनका जीएम है। इन तीनों टोलों पर किसानों के साथ टोल कर्मचारी गुंडागर्दी व बदतमीजी करते है। किसान नेताओं ने कहा की जिन किसान-मजदूरों के किसान-मजदूर यूनियन के कार्ड बने हुए हैं, उनकी गाड़ी ना रोकी जाए। वरना मोर्चा बड़ा और कड़ा फैसला लेगा। अगर कोई फर्जी कार्ड बनाकर किसानों को बदनाम करता है तो उसके खिलाफ बेशक कानूनी कार्रवाई की जाए।

Spread the love

Better when you’re a Member