बरवाला में महिला की 16 हजार की नगदी चोरी:भीख मांगने के बहाने आया था आरोपी, भागते वक्त गिरा मोबाइल

बरवाला में भीख मांगने के बहाने घर में घुसकर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा 16 हजार रुपए की नगदी कपड़ों से निकाल कर फरार हो गया। जाते समय आरोपी का मोबाइल फोन गिर गया।जिसे परिवार के लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

बरवाला के वार्ड नंबर एक कि रहने वाली सीमा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 12 जुलाई को मेरे घर एक अज्ञात व्यक्ति आया। वह भीख मागने के बहाने मेरे घर में घुस गया। जब मैंने उसे नहाने के लिए कहकर में स्नानाघर चली गई। जब में नहाकर बाहर आई तो इतने में ही अज्ञात व्यक्ति मेरे कपड़े से 16 हजार रुपए के लगभग निकालकर भागने लगा। पति ने पीछा कर पकड़ने की कोशिश की लेकिन व्यक्ति चकमा देकर फरार हो गया। महिला के मुताबिक मैने जोर से आवाज लगाई तो मेरा पति कुलवंत और मैं उसके पीछे भागे तो उसका मोबाइल वहीं गिर गया। अब मैने उक्त मोबाइल को थाने मे जमा कराकर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved