युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ
खेत में पानी लगाने गए युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। युवक लाइट जाने के बाद जनरेटर से मोटर की तार जोड़ने गया था। इसी दौरान उसे करंट का तेज झटका लगा। परिजन खेत में पहुंचे तो वह अचेत हालत में मिला। उसे हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सिसाय बोलान गांव निवासी अनूप ने बताया कि कल शाम को 7 बजे के करीब उसका भाई सुमित और वह दोनों खेतों में पानी लगाने के लिए गए थे। सुमित खेत में पानी लगा रहा था। तभी लाइट चली गई। इसके बाद सुमित जनरेटर की तार मोटर से जोड़ने गया तो उसे करंट लग गया। अनूप ने बताया कि वह सुमित के खेत से 3 से 4 खेत छोड़ कर पानी लगा रहा था। जब कुछ समय बाद सुमित के पास आया तो उसने देखा कि वह अचेत अवस्था में नीचे गिरा हुआ पड़ा है।
अनूप ने इसकी सूचना परिजनों को दी। सभी परिजन खेत में मौके पर पहुंच गए और अचेत अवस्था में पड़े सुमित को हांसी के नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टरों ने उसे इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। सुमित के शव को नागरिक अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया। आज उसके शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
सुमित के भाई अनूप ने बताया कि सुमित गांव में ही खेती-बाड़ी करता था। 4 साल पहले उसकी शादी हुई थी। अभी तक उसके बच्चे नहीं थे। सुमित के पिता की पहले ही डेथ हो चुकी है। पुलिस ने अनूप के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।