नाबालिग लड़की का एक शख्स ने पीछा किया:पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया, आरोपी फरार

हिसार के बास में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची का एक शख्स पिछले 6 महीने से पीछा कर रहा है। बच्ची ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह 15 साल की है। वह अनुसूचित जाति से संबंध रखती हैं। उसी के गांव का एक लड़का पिछले 6 महीने से उसका पीछा कर रहा है। वह उसकी काफी परेशान कर रहा है।

वह मुझे फोन पर बात करने को लेकर धमकी दे रहा है कि अगर मुझसे बात नहीं की तो वह उसका नाम लेकर मर जाएगा और उसको फंसा देगा। वह स्कूल से आते हुए जाते समय उसका पीछा करता है। पिछले काफी समय से उसको जबरदस्ती मजबूर करने का प्रयास कर रहा है कि वह उसे फोन पर बात करें नहीं तो वह कोई गलत कदम उठा लेगा।

उसके बाद 14 अगस्त की रात को करीब 2 बजे वह जबरदस्ती उसके घर में घुस गया था।हांसी महिला थाना पुलिस ने एक नामजद आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, छेड़छाड़ व एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब तक आरोपी फरार है।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved