Welcome to Barwala Block (Hisar)

बरवाला में ईको ने बाइक को मारी टक्कर:3 युवक गंभीर घायल; रिश्तेदारी में जा रहे थे तीनों; गाड़ी लेकर ड्राइवर फरार

          

हिसार में 3 स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार:शिरड़ी,तिरूपति,पुणे के यात्रियों को फायदा; बढ़ती भीड़ के चलते फैसला

          

हिसार में हत्या के मामले में दोषी पति को उम्रकैद:पत्नी के चरित्र पर करता था शक; पीट-पीटकर किया था मर्डर, यूपी निवासी

          

बरवाला में कॉलेज स्टूडेंट को ट्रक ने कुचला:मौत; घर आते समय हुआ हादसा, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

          

बरवाला क्षेत्र से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू

          

रोहतक में बॉक्सर के खिलाफ FIR:फर्जी दस्तावेजों के साथ जूनियर एशियन चैंपियनशिप के ट्रायल में लिया हिस्सा, हिसार के युवक को हराया

रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित जूनियर एशियन चैंपियनशिप के ट्रायल में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भाग लेने का मामला सामने आया है। आरोपी मुक्केबाज ने फाइनल मुकाबले में हिसार के मुक्केबाज को हराकर जीत हासिल की। ​​जिसके बाद हिसार के मुक्केबाज के पिता की शिकायत पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खेलने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिसार के शास्त्री नगर वार्ड 4 निवासी नरेश वालिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम में एशियन चैंपियनशिप के ट्रायल हुए थे। जिसमें उनके बेटे देवांश का जूनियर ग्रुप में 80 किलोग्राम भार वर्ग में फाइनल मुकाबला मुक्केबाज हार्दिक के साथ था।

उसे देखने पर ऐसा लग रहा था कि वह उम्र में बड़ा है। जब उससे उम्र संबंधी दस्तावेज मांगे गए तो उसने कागजात दिखाने से मना कर दिया।

तीन साल कम की गई उम्र

नरेश वालिया ने बताया कि सच्चाई जानने के लिए उन्होंने सोनीपत से बॉक्सर हार्दिक का जन्म प्रमाण पत्र बनवाया। उसके प्रमाण पत्र में उसकी जन्म तिथि 25 मार्च 2005 दर्शाई गई थी। जबकि उसने एशियन चैंपियनशिप के ट्रायल में भाग लेने के लिए 25 मार्च 2008 के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फेडरेशन को गुमराह किया।

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सीनियर ग्रुप की जगह जूनियर ग्रुप में खेलकर उनके बेटे के साथ धोखाधड़ी की गई। इसके अलावा बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया को भी शिकायत की गई है। शिकायत के आधार पर रोहतक के अर्बन एस्टेट थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

 

Spread the love

Better when you’re a Member