अग्रोहा मेडिकल में चिकित्सकों की हड़ताल जारी:मृत महिला डॉक्टर को न्याय नहीं मिलने तक चलेगा धरना, दोषियों को सजा की मांग
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर की घटना के विरोध में हरियाणा के हिसार के मेडिकल कॉलेज अग्रोहा के चिकित्सक बुधवार को भी हड़ताल पर रहे। चिकित्सक 13 अगस्त से हड़ताल पर है।
इस दौरान इमरजेंसी के अलावा बाकी दूसरी सेवाओं से ट्रेनी चिकित्सकों ने खुद को अलग रखा। धरने पर बैठे चिकित्सकों ने नारेबाजी करते हुए मृत महिला डॉक्टर के लिए केंद्र व स्वास्थ्य मंत्रालय से न्याय की गुहार लगाई।
13 अगस्त से जारी है हड़ताल
धरने पर बैठे डॉ. हेमंत ने बताया कि कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर की घटना पर आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए। अग्रोहा मेडिकल के पीजी और मेडिकल करीब 150 स्टूडेंट 13 अगस्त से हड़ताल पर है। मृत महिला डॉक्टर को न्याय नहीं मिलने तक धरना जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि जब तक केंद्र सरकार व स्वास्थ्य मंत्रालय चिकित्सकों सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करता और पीड़ित डॉक्टर को न्याय नहीं देता, तब तक अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के ट्रेनी डॉक्टर अपना विरोध जारी रखेंगे।
डॉ. सन्नी ने बताया कि हमारी मांग है कि कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर मामले में दोषियों को कड़ी सजा दी जाए, पीड़िता के परिजन को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा दी जाए।
9 अगस्त को हुई थी घटना
बात दे कि 9 अगस्त को कोलकाता के एक मेडिकल कालेज में ऑन ड्यूटी पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप किया गया और हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद देश भर में चिकित्सकों का हड़ताल और विरोध-प्रदर्शन जारी है।
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर केस में आज (21 अगस्त) कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि राज्य सरकार ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की जांच के लिए SIT बनाई है। यह उन्हें बचाने के लिए एक दिखावा है। हालांकि कोर्ट ने कहा,हम इस मामले को अब 4 सितंबर को सुनेंगे