भारतीय ऑलराउंडर जडेजा ने भाजपा जॉइन की:इस साल टी-20 वर्ल्डकप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास लिया था; पत्नी रिवाबा जामनगर से विधायक

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बीजेपी जॉइन कर ली है। जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा गुजरात के जामनगर से बीजेपी विधायक हैं। जडेजा ने इस साल जून में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था।

जडेजा पत्नी रिवाबा के साथ कई बार चुनावी कैंपेन कर चुके हैं। वे इलेक्शन के दौरान रिवाबा के साथ बीजेपी का प्रचार करते हुए दिखे थे। उन्होंने कई रोड शो भी किए।

जडेजा ने 2009 में किया था इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू
रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए 2009 में टी-20 डेब्यू किया था। इस फॉर्मेट में उन्होंने कुल 74 मैच खेले। उन्होंने 127.16 के स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाए और 54 विकेट अपने नाम किए।

जडेजा बाएं हाथ के गेंदबाज हैं। वे टी-20 टीम में 2009 से 2024 तक शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने कुल 30 मैच खेले। इनमें जडेजा ने 130 रन बनाए और 22 विकेट अपने नाम किए। वहीं, एशिया कप में उन्होंने 6 मैच खेले। इनमें उन्होंने दो पारियों में 35 रन बनाए।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved