Welcome to Barwala Block (Hisar)

बरवाला में ईको ने बाइक को मारी टक्कर:3 युवक गंभीर घायल; रिश्तेदारी में जा रहे थे तीनों; गाड़ी लेकर ड्राइवर फरार

          

हिसार में 3 स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार:शिरड़ी,तिरूपति,पुणे के यात्रियों को फायदा; बढ़ती भीड़ के चलते फैसला

          

हिसार में हत्या के मामले में दोषी पति को उम्रकैद:पत्नी के चरित्र पर करता था शक; पीट-पीटकर किया था मर्डर, यूपी निवासी

          

बरवाला में कॉलेज स्टूडेंट को ट्रक ने कुचला:मौत; घर आते समय हुआ हादसा, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

          

बरवाला क्षेत्र से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू

          

कंटेनर ने ट्रक को मारी टक्कर:दोनों वाहनों में आग लगी, मौके पर दमकल वाहन मौजूद, गणपति घाट पर हुआ हादसा

राऊ खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर शनिवार सुबह फिर एक हादसा हो गया। गेहूं से भरे खड़े ट्रक को पीछे से आ रहे अनियंत्रित कंटेनर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों वाहनों में आग लग गई। धामनोद और आसपास से फायर बिग्रेड बुलाकर आग बुझाई जा रही है। जानकारी लगते ही काकड़दा थाना प्रभारी मिथुन चौहान सदल मौके पर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार गणपति घाट पर इंदौर की ओर से उतरने वाली लेन पर आ रहे कंटेनर क्रमांक आरजे 06 जीबी 7178 ने ट्रक एमपी 06 एचसी 2720 को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद दोनों वहनों में आग लग गई। सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड को भी सूचना दी गई।

धामनोद पुलिस भी पहुंची और और फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई जा रही है। गौरतलब है कि विगत एक माह में ही वाहनों में आग लगने की यह दूसरी घटना हो चुकी है। वही लगातार घाट पर हादसे हो रहे हैं ।हालांकि घाट से उतरने वाली लेने का काम चल रहा है जो की दिसंबर तक पूर्ण होने की संभावना है।

उम्मीद है कि उसके बाद घाट पर हादसों पर नियंत्रण लग सकता है। इधर पता लगा है कि घाट पर हो रही दुर्घटना को लेकर धार महू लोकसभा सांसद और केंद्रीय महिला बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर गंभीर है और वे शनिवार को ही घाट क्षेत्र का अधिकारियों को लेकर दौरा भी करने वाली है। फिलहाल काकड़डा और धामनोद पुलिस मौके पर है और फायर ब्रिगेड आग बुझाने की कोशिश कर रही है। इंदौर तरफ से आने वाला ट्रैफिक वन वे में चालू है।

Spread the love

Better when you’re a Member