कंटेनर ने ट्रक को मारी टक्कर:दोनों वाहनों में आग लगी, मौके पर दमकल वाहन मौजूद, गणपति घाट पर हुआ हादसा

राऊ खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर शनिवार सुबह फिर एक हादसा हो गया। गेहूं से भरे खड़े ट्रक को पीछे से आ रहे अनियंत्रित कंटेनर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों वाहनों में आग लग गई। धामनोद और आसपास से फायर बिग्रेड बुलाकर आग बुझाई जा रही है। जानकारी लगते ही काकड़दा थाना प्रभारी मिथुन चौहान सदल मौके पर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार गणपति घाट पर इंदौर की ओर से उतरने वाली लेन पर आ रहे कंटेनर क्रमांक आरजे 06 जीबी 7178 ने ट्रक एमपी 06 एचसी 2720 को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद दोनों वहनों में आग लग गई। सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड को भी सूचना दी गई।

धामनोद पुलिस भी पहुंची और और फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई जा रही है। गौरतलब है कि विगत एक माह में ही वाहनों में आग लगने की यह दूसरी घटना हो चुकी है। वही लगातार घाट पर हादसे हो रहे हैं ।हालांकि घाट से उतरने वाली लेने का काम चल रहा है जो की दिसंबर तक पूर्ण होने की संभावना है।

उम्मीद है कि उसके बाद घाट पर हादसों पर नियंत्रण लग सकता है। इधर पता लगा है कि घाट पर हो रही दुर्घटना को लेकर धार महू लोकसभा सांसद और केंद्रीय महिला बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर गंभीर है और वे शनिवार को ही घाट क्षेत्र का अधिकारियों को लेकर दौरा भी करने वाली है। फिलहाल काकड़डा और धामनोद पुलिस मौके पर है और फायर ब्रिगेड आग बुझाने की कोशिश कर रही है। इंदौर तरफ से आने वाला ट्रैफिक वन वे में चालू है।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved