रोडवेज कर्मी की पत्नी लापता:बेटियों से बाजार कह कर गई थी; वापस नहीं लौटी

रोडवेज कर्मी की पत्नी अपने दो बच्चों को घर पर अकेला छोड़कर कर लापता हो गई। पति ड्यूटी से घर पर आया तो वह गायब मिली। उसने घटना की शिकायत शहर थाना पुलिस में दर्ज करवाई है। पुलिस महिला की तलाश कर रही है। लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।

 

 

लाजपत नगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपनी पत्नी व बच्चों को छोड़कर ड्यूटी पर गया था। उसने बताया कि उसकी 39 साल की पत्नी दोनों बच्चों को मार्केट जाने की बात कहकर घर से चली गई। वह आज तक घर पर वापस नहीं आई है। महिला के पति ने बताया कि उसने अपने आस-पास और रिश्तेदारियों में काफी तलाश की,लेकिन वह नहीं मिली है।

उसने बताया कि उसकी पत्नी के पास दो मोबाइल भी है। दोनों मोबाइल नंबर बंद आ रहें हैं। उसने हार थककर घटना की सूचना शहर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा महिला की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक स्थानों की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है, ताकि महिला का सुराग मिल सके।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved